AUS vs NZ: टीम का स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से हुआ बाहर, चेहरे पर लगी गंभीर चोट
Rachin Ravindra Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज ने पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार ऑलाउंडर खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गया है. इसके चलते उसे पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...

Rachin Ravindra Injury: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. इस दौरे पर टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 1 अक्टूबर से इस सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज की शुरुआत होने से पहले मेजबान टीम न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र चेहरे पर लगी चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान कच पकड़ते हुए वो होर्डिंग से जा टकराए, जिससे उनके चेहरे पर चोट लग गई. चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें इसके बाद पूरी सीरीज से ही बाहर कर दिया गया है.
Wishing Rachin a speedy recovery 🤝
Full story | https://t.co/ix8vz02s36 pic.twitter.com/ee1NSiwZzI---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 1, 2025
इंजरी पर सामने आया कोच का बयान
रचिन रविंद्र की इस इंजरी की जानकारी खुद कोच रॉब वॉल्टर्स की तरफ से सामने आई है. उनके बारे में बताते हुए कोच वॉल्टर्स ने कहा, “ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि रचिन रविंद्र जैसा खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गया है. उनके अपर लिप और नाक में चोट लगी है जिसके चलते टांके भी लगाए गए हैं और उनको ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा. रचिन हमारे लिए एक बेहद ही खास खिलाड़ी हैं, उनकी हेल्थ हमारी पहली प्राथमिकता है.”
रिप्लेसमेंट के तौर पर आया ये खिलाड़ी
इस सीरीज से रचिन के बाहर होने के बाद जिमी नीशम को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है. नीशम न्यूजीलैंड के लिए 84 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 955 रन बनाए हैं तो वहीं 47 विकेट भी हासिल किए हैं. हाल ही में जुलाई के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस सीरीज में अगर उनको प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
यहां देखें सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला T20 | 1 अक्टूबर | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
दूसरा T20 | 3 अक्टूबर | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
तीसरा T20 | 4 अक्टूबर | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |