---Advertisement---

 
क्रिकेट

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने 2 दिन पहले ही कर दिया प्लेइंग XI का ऐलान, 4 विकेटकीपरों को किया शामिल, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

New Zealand vs England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 अक्टूबर को हेगले ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है.

New Zealand vs England
New Zealand vs England

New Zealand vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3-3 वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. शनिवार, 18 अक्टूबर से टी20 सीरीज का आगाज होना है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच क्राईस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा. वहीं, इस मुकाबले के दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग XI में चार विकेटकीपरों को शामिल किया है.

इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में 4 विकेटरकीपरों को दी जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में चार विकेटकीपरों को जगह दी है. इसमें फिल साल्ट, जोस बटलर, टॉम बैंटन और जॉर्डन कॉक्स का नाम शामिल है. हालांकि, बटलर ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह साल्ट के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसके अलावा, जैकब बेथेल और कप्तान हैरी ब्रूक टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजूबत करेंगे. ब्रूक को इसी साल बटलर की जगह इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स की टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

---Advertisement---

जेमी ओवर्टन को नहीं मिली जगह

वहीं, ऑलराउंडरों की बात करें तो इंग्लैंड ने जेमी ओवरटन को प्लेइंग 11 से बाहर रखा है, जबकि ब्रायडन कार्स और सैम करन को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, इंग्लैंड ने तीन स्पिन गेंदबाज चुने हैं. आदिल राशिद के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन का साथ मुख्य स्पिनर हैं. बेथेल भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. वहीं, टी20 स्पिलिस्ट ल्यूक वुड को सोनी बेकर पर तरजीह मिला है.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

फिल साल्ट, जोस बटलर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम करन, जॉर्डन कॉक्स, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड.

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंग्लैंड : फिल साल्ट, जोस बटलर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम करन, जॉर्डन कॉक्स, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, रेहान अहमद, जेमी ओवर्टन, सेनी बेकर, जैक क्रॉली.

न्यूजीलैंड : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट.

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड T20I सीरीज का शेड्यूल

पहला T20I मैच: 18 अक्टूबर, हेगले ओवल (क्राइस्टचर्च)
दूसरा T20I मैच: 20 अक्टूबर, हेगले ओवल (क्राइस्टचर्च)
तीसरा T20I मैच: 23 अक्टूबर,, ईडन पार्क (ऑकलैंड)

ये भी पढ़ें – IND vs AUS: टीम इंडिया को धराशाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का बड़ा प्लान, पर्थ में पिच की तस्वीर देख सब हैरान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.