NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने अंग्रेजों का किया सूपड़ा साफ, रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से दी पटखनी
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ केली 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के तीसरे मैच में भी जीत हासिल कर कीवी खिलाड़ियों ने अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
NZ vs ENG: इंग्लैंड की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम वो वनडे सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. वेलिंगटन में खेले गए तीसरे रोमांचक वनडे में कीवी टीम ने अंग्रेजों को 2 विकेट से मात दी और सीरीज 3-0 से अपने नाम की. इंग्लैंड की टीम इस पूरी सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, जिसका खामियाजा टीम को क्लीन स्वीप के तौर पर भुगतना पड़ा.
पहले और दूसरे वनडे के बाद एक बार फिर से तीसरे वनडे मैच में भी इंग्लिश टीम के बल्लेबाज 50 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त पर मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था लेकिन अंत में जीत न्यूजीलैंड के पाले में रही.
Ticks and Foulkesy get us home! Another win and a 3-0 series victory over England 🥳
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 1, 2025
See the full scorecard here – https://t.co/kglS8ydJ1S#NZvENG
📸 @PhotosportNZ pic.twitter.com/XeKIjBCSLp
डेरिल मिचेल का बल्ला एक बार फिर गरजा
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने इस मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया और रन चेज में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने रन चेज करते हुए मैच में 68 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली. इस सीरीज में मिचेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है.
न्यूजीलैंड के घर में ढेर हुए अंग्रेज
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम एक वक्त पर आसानी से मुकाबला जीतने वाली थी लेकिन अंतिम ओवरों में टीम के विकेट गिरे और मुकाबला फंसता हुआ नजर आया. टिकनर और फॉल्कस की जोड़ी ने क्रीज पर टिककर 30 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 40.2 ओवरों में 222 रन बनाए. टीम के लिए जेमी ओवरटन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 62 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर एक बार फिर से हीरो साबित हुए और उन्होंने मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 44.4 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया.