NZ vs PAK, Khushdil Shah: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर आईसीसी का हंटर चला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद इस खिलाड़ी पर कार्रवाई की गई है. उन्हें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसलिए उनसे मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना वसूला गया और उनके डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट प्वाइंट्स जोड़ दिए गए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों उन पर यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पाकिस्तान टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है. पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान के हालात नहीं बदले. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 91 रनों पर सिमट गई थी, फिर कीवी टीम ने 10.1 ओवरों में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था. इस मैच में खुशदिल शाह ने बल्ले से 30 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए थे, वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. मुकाबले के दौरान की गई एक गलती उन्हें भारी पड़ गई और आईसीसी ने उन्हें सजा दी.
Pakistan all-rounder fined for breaching ICC Code of Conduct during the first #NZvPAK T20I.
— ICC (@ICC) March 17, 2025
More ⬇️https://t.co/0IMr1ZnkSU
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मुकाबले में जब पाकिस्तान बैटिंग कर रही थी तभी पारी के 8वें ओवर में खुशदिल शाह ने कीवी गेंदबाज जैकरी फॉल्क्स को पीछे से टक्कर मार दी थी. यह आईसीसी आचार संहिता के लेवल 2 के उल्लंघन के तहत अपराध माना गया है. घटनाके बाद खुशदिल ने गलती स्वीकार कर ली. उन्होंने अंपायरों और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए प्रतिबंध स्वीकार कर लिए. यह पिछले 24 महीने में खुशदिल की पहली गलती थी.
Khushdil Shah has been fined 50 per cent of his match fee for breaching Level 2 of the ICC Code during the first T20I.The incident occurred in the 8th over of innings,when running between the wickets, Khushdil made inappropriate physical contact with bowler Zakary Foulkes with a…
— Saleem Khaliq (@saleemkhaliq) March 17, 2025
अनुच्छेद 2.12 के तहत दोषी पाए गए हैं खुशदिल
खुशदिल शाह को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते पाया गया है. यह अनुच्छेद किसी खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या अन्य व्यक्ति (दर्शकों सहित) के साथ “अनुचित शारीरिक संपर्क” करने से संबंधित है.
Khushdil Shah dismissed for 32 runs off 30 balls.
— Furqan👑🖤 (@furqan_ashfaq77) March 16, 2025
– A good fighting knock from him.👏#PAKvsNZ #PAKvNZ #PakistanCricket pic.twitter.com/r999u2iTnF
खुशदिल पर क्यों नहीं लगा बैन?
आईसीसी नियमों के तहत अगर कोई खिलाड़ी 24 महीने के दरमियान चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स प्राप्त करता है, तो उन्हें सस्पेंशन प्वाइंट्स में बदल दिया जाता है. वहीं दो सस्पेंशन प्वाइंट्स का मतलब है कि खिलाड़ी को एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. चूंकि खुशदिल की यह पहली गलती थी, इसलिए उन पर किसी भी तरह का बेन नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर क्या कहता है बीसीसीआई का नियम, विदेशी खिलाड़ियों के लिए अलग हैं रूल?
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: ओपनिंग मुकाबले में ऐसी नजर आ सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11