NZ vs PAK: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 16 मैच हो चुके हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कातिलाना गेंदबाजी से तबाही मचाई और 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. इस गेंदबाज ने बैक टू बैक 5 विकेट लेकर कमाल किया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे बेन सियर्स हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए वनडे में बैक टू बैक 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में कहर बरपाया और न्यूजीलैंड के लिए हीरो बनकर सामने आए.
आईपीएल 2025 यानी इस लीग के 18वें सीजन के लिए नवंबर 2024 में मेगा मेगा ऑक्शन हुआ था. नीलामी के लिए बेन सियर्स ने नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजा ये रहा कि 27 साल का गेंदबाज दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग में अनसोल्ड रह गया. अब सियर्स पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे और 2 मैचों में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ दी सीरीज बने.
दूसरे और तीसरे वनडे में दिखाया दम
बेन सियर्स ने 2 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया था फिर तीसरे वनडे में भी बेन सियर्स ने कमाल किया और 5 विकेट निकाले. यह सीरीज का आखिरी वनडे था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 43 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में उन्होंने 9 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट निकाले.
– 5/59 in second ODI vs PAK.
– 5/34 in third ODI vs PAK.
BEN SEARS BECOMES FIRST NEW ZEALAND PLAYER TO PICK BACK TO BACK 5 WICKET HAUL IN ODI..!!! 🙌 pic.twitter.com/8F4BGRbKLM---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 5, 2025
दूसरे वनडे में इन 5 खिलाड़ियों को किया था आउट
- मोहम्मद रिजवान
- सलमान अली आगा
- फहीम अशरफ
- मोहम्मद वसीम जूनियर
- नसीम शाह
Ben Sears' first two ODIs: 16-0-104-0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 5, 2025
Next two ODIs: 18.2-0-93-10 pic.twitter.com/gDpOY50rzR
तीसरे वनडे में इन 5 खिलाड़ियों को किया आउट
- अब्दुला शफीक
- सलमान अली आगा
- नसीम शाह
- मोहम्मद वसीम जूनियर
- सुफ़ियान मुकीम
तीसरे वनडे का हाल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में में हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने 43 रनों रे मात दी. बारिश से प्रभावित इस मैच में कीवी टीम ने 42 ओवरों में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान 221 पर सिमट गई. मैच के हीरो माइकल ब्रेसवेल रहे, जिन्होंने 6 छक्कों के दम पर 59 रन बनाए और गेंद से 1 विकेट भी लिया, जबकि पूरी सीरीज के हीरो बेन सियर्स रहे, जिन्होंने 2 मैचों में 10 विकेट निकाले.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- राइस मारियू, निक केली, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, मिशेल हे (डब्ल्यू), जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओ’रूर्के
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, आकिफ जावेद
ये भी पढ़ें: VIDEO: एक थ्रो से मैदान पर गिर पड़े इमाम उल हक, एंबुलेंस से बाहर जाया गया, हैरान रह गए फैंस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कब दोबारा मैदान पर नजर आएंगे मयंक यादव? हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दिया फिटनेस अपडेट