---Advertisement---

क्रिकेट

NZ vs PAK 3rd ODI: डेरिल मिचेल का बल्ले से धमाका, तोड़ दिया 34 साल पुराना खास रिकॉर्ड

IPL 2025, Daryl Mitchell: दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जानिए उन्होंने किसका रिकॉर्ड तोड़ा है.

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

NZ vs PAK 3rd ODI: डेरिल मिचेल का बल्ले से धमाका, तोड़ दिया 34 साल पुराना खास रिकॉर्ड: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पहले 5 टी20 मैचों में से 4 हारे, फिर तीन वनडे मैचों में 3-0 से शिकस्त मिली. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए कई खिलाड़ियों ने कमाल किया. वनडे सीरीज के हीरो बेन सियर्स रहे, जिन्होंने 2 मैचों में 10 विकेट निकाले. इन सबके बीच स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने इतिहास रच दिया है. मिचेल न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

डेरिल मिचेल ने आखिरी वनडे मैच में 43 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर की 47 पारियों में 2000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने एंड्रयू जोंस का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 1991 में 52 पारियों में यह कमाल किया था. मिचेल पिछले कुछ सालों से कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं. वो इस वक्त तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा हैं.

---Advertisement---

2021 में न्यूजीलैंड के लिए किया डेब्यू

डेरिल मिचेल ने आज से ठीक 4 साल पहले न्यूजीलैंड के लिए वनडे में डेब्यू किया था. अब तक वो
52 वनडे मैचों में कुल 2041 रन बना चुके हैं. उन्होंने 6 शतक और 9 फिफ्टी जमाई हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कीवी टीम के लिए 75 टी20 और 31 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

---Advertisement---

तीसरे वनडे का हाल

अगर सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को 3-0 से गंवा दिया. आखिरी मैच कीवी टीम ने एकतफा अंदाज में जीता. बारिश से प्रभावित यह मैच 42-42 ओवर का हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 42 ओवर्स में कुल 264 रन बनाए और पाकिस्तान को 221 रनों पर रोक दिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अलग-अलग होता है रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट, जानिए खास अंतर  

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: हार की हैट्रिक के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान का ‘शर्मनाक’ बयान, जानकर माथा पकड़ लेंगे पाकिस्तानी फैन  

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts