NZ vs PAK 3rd ODI: डेरिल मिचेल का बल्ले से धमाका, तोड़ दिया 34 साल पुराना खास रिकॉर्ड: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पहले 5 टी20 मैचों में से 4 हारे, फिर तीन वनडे मैचों में 3-0 से शिकस्त मिली. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए कई खिलाड़ियों ने कमाल किया. वनडे सीरीज के हीरो बेन सियर्स रहे, जिन्होंने 2 मैचों में 10 विकेट निकाले. इन सबके बीच स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने इतिहास रच दिया है. मिचेल न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
डेरिल मिचेल ने आखिरी वनडे मैच में 43 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर की 47 पारियों में 2000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने एंड्रयू जोंस का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 1991 में 52 पारियों में यह कमाल किया था. मिचेल पिछले कुछ सालों से कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं. वो इस वक्त तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा हैं.
Daryl Mitchell became the fastest New Zealand player to 2000 ODI runs#DarylMitchel#Newzelandcricket#ICC pic.twitter.com/0Ftj6n4D0Q
— sehr (@sehr0585) April 5, 2025
2021 में न्यूजीलैंड के लिए किया डेब्यू
डेरिल मिचेल ने आज से ठीक 4 साल पहले न्यूजीलैंड के लिए वनडे में डेब्यू किया था. अब तक वो
52 वनडे मैचों में कुल 2041 रन बना चुके हैं. उन्होंने 6 शतक और 9 फिफ्टी जमाई हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कीवी टीम के लिए 75 टी20 और 31 टेस्ट मैच भी खेले हैं.
तीसरे वनडे का हाल
अगर सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को 3-0 से गंवा दिया. आखिरी मैच कीवी टीम ने एकतफा अंदाज में जीता. बारिश से प्रभावित यह मैच 42-42 ओवर का हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 42 ओवर्स में कुल 264 रन बनाए और पाकिस्तान को 221 रनों पर रोक दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अलग-अलग होता है रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट, जानिए खास अंतर
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: हार की हैट्रिक के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान का ‘शर्मनाक’ बयान, जानकर माथा पकड़ लेंगे पाकिस्तानी फैन