NZ vs PAK 3rd T20I, Hassan Nawaz: पाकिस्तान को नया स्टार मिला है, जिसका नाम हसन नवाज है. इस खिलाड़ी की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है, क्योंकि उन्होंने 21 तारीक को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सीरीज के तीसरे टी20 में तूफानी शतक ठोक इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने बाबर आजम का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
दरअसल, पाकिस्तान टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में 5टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले मैच उसने हारे थे, जबकि तीसरे में 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. इस जीत के हीरो हसन नवाज रहे, जिन्होंने 101 रनों की यादगार पारी खेली. कीवी टीम ने 205 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया. यह पाकिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है. यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में हुआ.
🚨 CENTURY IN HIS THIRD T20I 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2025
Hasan Nawaz smacks the FASTEST T20I hundred by a Pakistan batter, off 44 balls 🔥#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/UTduvlnxM4
टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के टॉप सफल रन चेज
- 208/3 बनाम वेस्टइंडीज, 2021
- 207/1 बनाम न्यूजीलैंड, 2025
- 205/1 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021
- 189/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2020
- 187/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
- 182/5 बनाम भारत, 2022
बाबर आजम का रिकॉर्ड टूटा
इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के सबसे बड़े हीरो हसन नवाज रहे. उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों में शतक (101) जड़ते हुए रिकॉर्ड बना डाला. अब टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब हसन नवाज के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक बनाया था.
सबसे कम उम्र में ठोका शतक
हसन नवाज की उम्र अभी 22 साल है. उन्हें पाकिस्तान का उभऱता सितारा माना जा रहा है. वो 22 साल 212 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 44 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों के दम पर 101 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली की टीम होगी प्लेऑफ से बाहर! AB de Villiers ने की बड़ी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें: IPL से पहले छु्ट्टी के लिए रवाना हुए कोच गौतम गंभीर, विदेश में बनेगा टीम इंडिया का फ्यूचर प्लान ?