NZ vs PAK 5th T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम पहले ही ये सीरीज हार चुकी है. इस मैच में खिलाड़ियों के पास इज्जत बचाने का मौका था, लेकिन उसमें भी टीम के बल्लेबाज नाकाम ही नजर आए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का हाल फिर खराब रहा. आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन बना सकी और कीवी टीम को जीत के लिए 129 रन का आसान टारगेट मिला है.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और हसन नवाज दूसरे ही ओवर में जैकब डफी का शिकार बने. इसके बाद पाकिस्तान के विकेट गिरते चले गए और 52 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई.
पाक टीम की ओर से कप्तान सलमान आगा ने 51 और शादाब खान ने 28 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिमी निशम ने 5 विकेट झटके, जबकि जैकब डफी ने 2 विकेट अपने नाम किए.
Pakistan manage 128-9 in their 20 overs after @SalmanAliAgha1 top-scores with 51 🏏#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/X3CkBERQ0O
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 26, 2025
सीरीज हार चुका है पाकिस्तान
मेहमान पाकिस्तान 5 मैचों की टी20 सीरीज पहले ही हार चुकी है. न्यूजीलैंड ने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल की और इसके बाद तीसरा मैच पाकिस्तान जीता लेकिन चौथे मुकाबले में कीवी टीम ने जीत हासिल कर मेहमानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अगर आखिरी मुकाबले में भी पाकिस्तान हार जाता है तो 4-1 से सीरीज गंवा देगा.
बदलाव के बाद भी ढेर पाक टीम
पाकिस्तान टीम में इस मैच के लिए 5 बड़े बदलाव किए थे लेकिन नतीजे में कोई अंतर देखने को नहीं मिला. बांए हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को 5वें टी20 की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. शाहीन पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन पिछले 4 मैचों में वह 66.50 की बेहद खराब औसत और 10.23 की इकॉनमी से केवल 1 ही विकेट ले सके. उनके अलावा, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, इरफान खान और अब्बास अफरीदी को भी इस मुकाबले से बाहर किया गया है.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
मोहम्मद हैरिस, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), ओमार बीन युसूफ, उस्मान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, सुफियान मोकिम, जहानादाद खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली.
ये भी पढ़ें- BCCI Central Contracts Update: अय्यर-किशन की होगी बल्ले-बल्ले? रोहित-विराट समेत 5 खिलाड़ियों को लग सकता झटका