NZ vs PAK: सलमान आगा की कप्तानी पाकिस्तान टीम को टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद वनडे सीरीज में बाबर आजम, इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान की वापसी के बाद उम्मीद थी की नतीजा बदलेगा. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ पाकिस्तान की टीम पहले दोनों मैच हार कर 3 मैचों की सीरीज 2-0 से हार चुकी है. आज खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. जिसके कारण ही उनकी टीम को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
New Zealand win the second ODI of the three-match series by 84 runs.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/L93cgYRGu4
---Advertisement---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2025
न्यूजीलैंड की टीम ने खड़ा किया था 292 रनों का स्कोर
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का बड़ा फैसला किया था. न्यूजीलैंड टीम के लिए 2 बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी सभी अच्छे स्टार्ट का फायदा उठाने में नाकाम रहे. मिचेल हे ने अकेले लड़ते हुए नाबाद 99 रनों की पारी खेली. उनका साथ देते हुए मोहम्मद अब्बास ने 41 रन जोड़े. डेरिल मिचेल ने 18 रन तो वहीं कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने सिर्फ 17 रन जोड़े. जिसके कारण ही कीवी टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 292 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम और वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा को ही बनना चाहिए कप्तान, विश्व कप विजेता कप्तान का बड़ा बयान
84 रनों से हारी पाकिस्तान
मेहमान पाकिस्तान की टीम 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 32 रनों पर ही 5 विकेट गंवा चुकी थी. बाबर आजम ने 1 रन तो वही कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 5 रन बनाए. इमाम उल हक ने 3 रन तो वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने 1 रन जोड़े. अंत में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 73 रन बनाए. वहीं उनका साथ देने उतरे कन्कशन सब्स्टीट्यूट नशीम शाह ने 51 रन बनाए. जिसके बाद भी पाक टीम 208 रनों पर सिमट गई और 84 रनों से मुकाबला हार गई. न्यूजीलैंड टीम के लिए बेन सियर्स ने 5 विकेट झटके तो वहीं जैकब डफी ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ें: World Cup 2011: युवराज-धोनी की चमक में खो गया ये स्टार खिलाड़ी, विश्व कप जीतने में निभाई थी अहम भूमिका