NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज 4-1 से हारी थी. जिसके बाद सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से फैंस को लगा की वनडे सीरीज का नतीजा बदलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया. बारिश के कारण तीसरा मुकाबला 42-42 का हुआ. जहां पर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए.
पाक टीम इस लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर सकी और 43 रनों से मुकाबला हार गई. हार की हैट्रिक पूरी होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने बेहद चौकाने वाला बयान दिया है. जिसे सुनकर फैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी से साथ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
New Zealand win the third ODI by 43 runs.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/7nSs1SK2bk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2025
हार के बाद भी इन 3 खिलाड़ियों से खुश हैं कप्तान
लगातार 3 मैचों में हार के बाद भी पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अपने खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं. तीसरे मुकाबले में हार के बाद रिजवान ने कहा, ‘हमारे लिए निराशाजनक सीरीज थी. हालांकि इस सीरीज में बाबर 2 अर्धशतक के साथ अच्छी लय में थे. नसीम शाह की बल्लेबाजी भी अच्छी रही. गेंदबाजी में, सुफियान मुकीम ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मैं सभी क्षेत्र में न्यूजीलैंड को श्रेय देता हूं. वे अच्छा खेल रहे हैं. हम जानते हैं कि यहां हमारे लिए कठिन परिस्थितियां हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में भी आकर अच्छा खेला है.’
Mohammad Rizwan said: After Champions Trophy, and this series, we'll leave the past. PSL is a big tournament for us, hopefully we'll give the people something to cheer. 🤐 pic.twitter.com/Gqo1iykdRW
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) April 5, 2025
लीग क्रिकेट को लेकर मोहम्मद रिजवान का शर्मनाक बयान
हार का कारण बताते हुए मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘सभी डिपार्टमेंट में प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं. हमें सुधार करने की जरूरत है, बस. न्यूजीलैंड में, नई गेंद के खिलाफ अच्छा खेलना बहुत महत्वपूर्ण है. हम यहां से सीखेंगे और इसे ठीक करेंगे. यदि आप हार जाते हैं, तो आप ऐसा नहीं कह सकते की इस मैच में हमने अच्छा किया. व्यक्तिगत रूप से हम अच्छे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने सभी महत्वपूर्ण पलों में जीत हासिल की.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कब दोबारा मैदान पर नजर आएंगे मयंक यादव? हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दिया फिटनेस अपडेट
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हार के बाद कप्तान रिजवान लीग क्रिकेट में खेलने को लेकर उत्साहित हैं. जिसे सुनकर ही पाकिस्तानी फैंस को अच्छा नहीं लगेगा. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पीएसएल को लेकर बोलते हुए मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी और इस सीरीज की हार के बाद, हम इसे भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे. पाकिस्तान में हमारे लिए पीएसएल एक बड़ा टूर्नामेंट है, उम्मीद है कि हमारा देश जहां पर आनंद उठाएगा. उम्मीद है कि हम पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
After an absolute shambles of a New Zealand tour where Pakistan has been hammered & a pathetic Champions Trophy, Mohammad Rizwan says "We are going to enjoy PSL; it's a big tournament for us. We couldn't do well in the Champions trophy and the series here hopefully we will do…
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 5, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 30 लाख के खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका 50% मैच फीस का जुर्माना, लगातार दूसरी बार की ये ‘शर्मनाक’ हरकत