NZ vs PAK: पाकिस्तान टीम का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा है. 4-1 से टी20 सीरीज हारने के बाद टीम 3-0 से वनडे सीरीज भी हार गई. इसके साथ ही कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सभी हदें पार कर दी. उन्होंने लगातार 3 मैच में एक ही गलती दोहराई. जिसके कारण ही पूरी टीम पर लगातार तीसरे मैच में जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने शर्मनाक सीरीज हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक और झटका देते हुए बड़ी सजा दे दी है.
Pakistan fined for maintaining slow over-rate in the third #NZvPAK ODI.
Details ⬇️https://t.co/XwEKTJZ142---Advertisement---— ICC (@ICC) April 7, 2025
पाकिस्तान को फिर मिली सजा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की है. जिसके कारण ही उन पर तीनों ही मुकाबलों में जुर्माना लगा है. पहले वनडे मैच में 10% का तो वहीं दूसरे और वनडे मैच में 5% का जुर्माना लगा था. अब तीसरे मुकाबले में भी पाक टीम पर 5% का जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी के नए स्लो ओवर रेट के नियम के अनुसार हर 1 ओवर पर 5% का जुर्माना लगेगा. अगर कोई कप्तान 4 ओवर लेट डालता है, तो उसकी टीम पर 20% का जुर्माना लगाया जा सकता है. मैच रेफरी जेफ क्रो ने पाकिस्तान टीम को 1 ओवर लेट डालने का दोषी पाया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni की ड्रीम टीम से रोहित-विराट गायब, इन 4 खिलाड़ियों को बताया अपना फेवरेट!
मोहम्मद रिजवान ने मानी अपनी गलती
मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल के साथ ही साथ तीसरे अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर वेन नाइट्स द्वारा आरोप तय किये जाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके कारण मामले में सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. तीसरा मुकाबला बारिश के कारण सिर्फ 42-42 ओवर का ही हुआ था. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 264 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रनों पर ही सिमट गई और 43 रनों से मुकाबला हार गई.
ये भी पढ़ें: Team India के दौरे से पहले इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, 26 साल का युवा संभालेगा कमान!