NZ vs PAK: कीवी टीम ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज 4-1 से हराने के बाद पहले वनडे मैच में भी पटकनी दी थी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. पहले वनडे मैच में शतक जड़ने वाला खिलाड़ी अब इंजरी के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गया है. इस स्टार खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार हैं, ऐसे में पाकिस्तान टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है.
Mark Chapman ruled out of the second ODI against Pakistan; Tim Seifert named as replacement.
Details: https://t.co/I6QSt1J9Jm#NZvPAK pic.twitter.com/M3KxWqZFnH---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) April 1, 2025
न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम के मैच विनर खिलाड़ी मार्क चैपमैन इंजर्ड हो गए हैं. जिसके कारण ही वो दूसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे. चैपमैन ने पहले वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी. मार्क की जगह अब दूसरे वनडे मैच में टिम सेफर्ट को टीम में जगह मिली है.
चैपमैन की तरह टिम सेफर्ट भी टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ हिट रहे थे. ऐसे में कीवी टीम उनसे उम्मीद करेगी की वो चैपमैन की कमी नहीं खलने देंगे. कीवी टीम दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करके सीरीज को जिंदा रखने का पूरा प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टी-20 टीम को मिला नया कप्तान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इस मैदान पर खेला जाएगा दूसरा वनडे
अप्रैल 2 को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. इस मैदान पर रनों की बारिश देखने को मिलती है. ग्राउंड छोटा होने के कारण गेंदबाजों की मुश्किल बढ़ी रहती है. पाकिस्तान की टीम उम्मीद करेगी की मार्क चैपमैन की गैरमौजूदगी में कीवी टीम बड़ा स्कोर नहीं बनाए. पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिलहाल बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं नजर आ रही है. बाबर आजम ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन धीमी पारी के कारण उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विग्नेश पुथुर के बाद MI ने खोजा एक और हीरो, डेब्यू में तोड़ी KKR की कमर, जानें कौन हैं अश्विनी कुमार?