NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हारने के बाद अब पाकिस्तानी टीम वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी हार गई. अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की टीम में वापसी के बाद भी पाकिस्तानी टीम को किस्मत नहीं बदली है. पहले वनडे मैच में बाबर आजम और सलमान अली आगा के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान की टीम को पहले वनडे मैच में 73 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.
We take a 1-nil series lead in Napier! Wickets shared across the bowling unit with career-best ODI figures from Nathan Smith (4-60) & and an tight performance from Will O'Rourke with 1-38 from his 10 overs. Scorecard | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation 📷 =… pic.twitter.com/l88Sy4fjvi
---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
न्यूजीलैंड ने दिया 345 रनों का लक्ष्य
मोहम्मद रिजवान ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. किवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज विल यंग सिर्फ 1 रन बनाकर तो वहीं निक केली सिर्फ 15 रन ही जोड़ सके. हेनरी निकोलस ने भी 11 रन ही बनाए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन ने 132 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं डेरिल मिचेल ने भी 76 रनों की बेहद अहम पारी खेली. अंत में पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद अब्बास ने सिर्फ 26 गेंदो में 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 50 ओवरों में 344 रनों तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने 3 विकेट झटका तो वहीं हारिस रऊफ और आकिफ जावेद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शर्मनाक हार के बाद भड़के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, किस पर निकाला गुस्सा?
पाकिस्तान को मिली एक और करारी हार
रिजवान की टीम जब 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी टीम को अच्छी शुरुआत मिली. अब्दुलाह शफीक ने 36 रन तो वहीं उस्मान खान ने 39 रन बनाए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम ने 78 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी सिर्फ 30 रन ही जोड़े. अंत में सलमान आगा ने 58 रनों की पारी खेली. जिसके बाद भी उनकी टीम को 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ किवी टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: नूर अहमद ने पर्पल कैप का बदला खेल, रचिन रवींद्र की हुई ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री