NZ vs PAK 2nd ODI Dream Team: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 अप्रैल को सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा. नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब कीवी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि पाक टीम वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
अगर आप भी न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आपके ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं और आपको मालामाल कर सकते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 120 वनडे मैच खेल जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 55 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा, जबकि 3 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ.
पिच रिपोर्ट
हैमिल्टन के मैदान पर अब तक 58 वनडे मैच जा चुके हैं, जिनमें से 30 बार रन चेज करने वाली टीम जीती है. पहली पारी का औसत स्कोर यहां 230 रन रहा है. इस मैदान पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर 363/4 है, जो वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2013-14 की वनडे सीरीज के पांचवें मैच में बनाया था.
NZ vs PAK 2nd ODI की ड्रीम टीम
विकेटकीपर – मोहम्मद रिजवान, टिम सेफर्ट
बल्लेबाज – बाबर आजम (कप्तान), डेरिल मिचेल (उपकप्तान), विल यंग
ऑलराउंडर – आगा सलमान, मोहम्मद अब्बास
गेंदबाज – जैकब डफी, नाथन स्मिथ, हारिस रऊफ, आकिफ जावेद
NZ vs PAK 2nd ODI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: विल यंग, निक केली, हेनरी निकोल्स, टिम सेफर्ट, डेरिल मिचेल, मोहम्मद अब्बास, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल है (विकेटीकपर), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ’रूर्के.
पाकिस्तान: इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, इरफान खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली.
ये भी पढ़ें- किंग विराट कोहली ने कर दिया करोड़ों फैंस को हैरान, 2027 वर्ल्ड कप का बता दिया प्लान