---Advertisement---

 
क्रिकेट

NZ vs RSA: केन विलियमसन के शतक के दम पर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका बाहर होने के कगार पर

NZ vs RSA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तानी सरजमीं पर हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. दरअसल पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा समय में ट्रॉई सीरीज खेली जा रही है.

NZ vs RSA New Zealand reached the final Kane Williamson century, South Africa on the verge of being eliminated
NZ vs RSA New Zealand reached the final Kane Williamson century, South Africa on the verge of being eliminated

NZ vs RSA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तानी सरजमीं पर हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. दरअसल पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा समय में ट्रॉई सीरीज खेली जा रही है. जिसके दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद अफ्रीकन टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवान कॉन्वे और नंबर 3 पर खेलने वाले केन विलियनसन ने शानदार पारियां खेली. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम अब इस ट्रॉई सीरीज से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है. 

---Advertisement---

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दिया 305 रनों का लक्ष्य 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके ने शानदार 150 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे. कप्तान टेम्बा बावुमा ने सिर्फ 20 रनों की पारी खेली. जेसन स्मिथ ने भी अहम 41 रन बनाए. जिसके बाद अंत में ऑलरांउडर वियान मुल्डर ने 64 रनों की आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 50 ओवरों में 304 रनों तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्के ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जिसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने भी 1 बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया.  

---Advertisement---

न्यूजीलैंड ने बनाई फाइनल में जगह 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेवान कॉन्वे ने 97 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जिनका साथ देते हुए न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 133 रन बना डाले. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 28 रन बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट से मैच जीता दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुस्वामी ने 2 विकेट अपने नाम किया. उनके अलावा वापसी कर रहे जूनियर डाला के नाम भी 1 विकेट रहा. 

ये भी पढ़ें: NZ Vs SA: पाक ट्राई सीरीज़ में हुआ अजूबा, फील्डिंग कोच की प्लेइंग-11 में हुई एंट्री, फैंस हैरान, टीम परेशान!

फाइनल में पहुंच गई न्यूजीलैंड 

सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से हराया था. अब अपने दोनों मुकाबले जीतने के कारण न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा. जिसमें जीतने वाली टीम का मैच फरवरी 14 को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. 

ये भी पढ़ें: NZ vs SA ODI: 51 घंटों के अंदर 3 खिलाड़ियों ने ठोके शतक, केन विलियमसन ने जीता सबका दिल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.