---Advertisement---

NZ vs SA: एक हफ्ते में दो बार खाई मात, फिर भी फाइनल खेलेगी साउथ अफ्रीका, जानें कैसे हुआ ये चमत्कार?

NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर ट्राई सीरीज में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. कीवी ने दूसरी बार अफ्रीकी टीम को हराया, लेकिन इस हार के बाद भी साउथ अफ्रीका टीम फाइनल में जगह बना ली है.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Jul 23, 2025 15:55 IST
Share :
NZ vs SA

NZ vs SA Tri-series: जिम्बाब्वे की धरती पर इस समय ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसमें न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम शामिल हैं. मंगलवार को ट्राई सीरीज के पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में प्रोटियाज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी कीवी टीम ने टिम सीफर्ट की धमाकेदार पारी के बदौलत सिर्फ 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सीफर्ट ने 48 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

हार के बाद भी फाइनल में साउथ अफ्रीका

न्यूजीलैंड ने इस ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका को हराया. इससे पहले दोनों टीमें बुधवार (16 जुलाई) को आमने-सामने आईं थी, तो न्यूजीलैंड ने अफ्रीकी टीम को 21 रन से हराया था. यानी न्यूजीलैंड ने एक हफ्ते में लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका को मात दी, लेकिन फिर भी प्रोटियाज टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. दरअसल, इस ट्राई सीरीज में तीनों टीमों को 4-4 मैच खेलने हैं, जिसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.

---Advertisement---

फिलहाल न्यूजीलैंड सीरीज में खेले तीनों मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि साउथ अफ्रीका 4 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. वहीं, मेजबान जिम्बाब्वे ने अपने तीनों मैच गंवा दिए हैं, जिसके कारण वह एलिमिनेट हो गई है. ऐसे में अब न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें एक बार फिर फाइनल में भिड़ेंगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

ये भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test: पूरा हुआ सपना, अब ‘318’ को कभी नहीं भूल पाएंगे ‘AK47’ अंशुल कंबोज, जानिए क्यों खास है ये नंबर?

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.