Who Is Matthew Breetzke: पाकिस्तान में खेली जा रही वनडे ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने इतिहास रच दिया. अपने डेब्यू मैच में ही ब्रीत्जके ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 148 गेंदों पर 150 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
इस बेहतरीन पारी के साथ वह वनडे डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी ओपनर बन गए. इसके अलावा, मैथ्यू ब्रीत्जके वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वनडे डेब्यू में सेंचुरी जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी ओपनर
26 वर्षीय मैथ्यू ब्रीत्जके पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका ने उन पर वनडे में भी भरोसा जताया और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. ब्रीत्जके ने अपनी सेंचुरी 128 गेंदों में पूरी की. इस शतक के साथ वह अपने पहले वनडे में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले ओपनर बन गए हैं. ब्रीत्जके दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले कॉलिन इंग्राम (2010, जिम्बाब्वे), टेंबा बावुमा (2016, आयरलैंड) और रीजा हेंड्रिक्स (2018, श्रीलंका) यह कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा, वह पाकिस्तान में डेब्यू वनडे में शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर भी बन गए हैं.
The stuff of dreams. A century on debut! 💪💥🔥
Matthew Breetzke held the innings together beautifully and is now reaping the rewards! 👏🏏 #WozaNawe #BePartOfIt #NZvSA pic.twitter.com/BumxdhqlE2---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 10, 2025
वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीत्जके ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू मैच में 148 गेंदों में 150 रन बनाए. इसी के साथ ब्रीत्जके ने वनडे डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज डेसमंड हेन्स के नाम था, जिन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रनों की पारी खेली थी. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम है, जिन्होंने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ 127 रन बनाए थे.
- मैथ्यू ब्रीत्जके (दक्षिण अफ्रीका) – 150
- डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज) – 148
- रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 127
- कॉलिन इंग्राम (दक्षिण अफ्रीका) – 124
- मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड) – 124
कौन हैं मैथ्यू ब्रीत्जके?
मैथ्यू ब्रीत्जके दक्षिण अफ्रीका के एक उभरते हुए बल्लेबाज हैं, जिनकी तुलना विराट कोहली से की जा रही है. डर्बन सुपर जाएंट्स के कप्तान केशव महाराज ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी शैली काफी हद तक कोहली जैसी है. ब्रीत्जके ने महज 16 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम में जगह बना ली थी और 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह अपनी टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने अब तक खेले 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.74 की औसत से 3417 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 16 अर्धशतक निकले. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें टी20 क्रिकेट में भी एक बड़ा नाम बना दिया है. सितंबर 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और SA20 और CSA T20 चैलेंज में टॉप बैट्समैन रहे.
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे ब्रीत्जके
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मैथ्यू ब्रीत्जके लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ब्रीत्जके को 57 लाख रुपये में खरीदा था. यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा. हालांकि, मैथ्यू ब्रीत्जके दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. 2025 के सीजन में ब्रीत्जके ने डरबन के लिए 9 मैचों में 16.71 की औसत के साउथ 113 रन बनाए. जिसमें इनका बेस्ट स्कोर 33 रन था.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मुकाबले के लिए एमएस धोनी का नया अवतार, जमकर उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, देखें वीडियो