NZ vs SL: इस गेंदबाज ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
NZ vs SL: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई स्निन गेंदबाज महीश तीक्षाणा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..
2025 Frist Hat-trick: साल 2025 के शुरुआत के साथ ही क्रिकेट की पिच पर नए-नए रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड में है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसमें श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षाणा (Maheesh Theekshana) ने साल की पहली हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. इसके साथ ही तीक्षाणा ने अपनी टीम के लिए कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं.
बुधवार (08 जनवरी) को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुई, इसलिए मैच को 50 ओवर से घटाकर 37 ओवर का कर दिया गया था.
Mahesh teekshana Hat trick against New Zealand.
— Vinod R Vishwakarma (@we_knowd) January 8, 2025
He is now 7th player of Sri Lanka takes hat trick in ODI.@SonySportsNetwk pic.twitter.com/nl11pugwd2
साल की पहली हैट्रिक
न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. एक समय पर टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार पहुंच गया था लेकिन इसके बाद मैच का पासा पलटना शुरू हो गया. इसी बीच महेश तीक्षाणा को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. उन्होंने दो ओवर में लगातार तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर हैट्रिक पूरा किया. 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तीक्षाणा ने पहले मिचेल सेंटनर को चलता किया.
उसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने नाथन स्मिथ को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वह खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद 37वें ओवर की पहली गेंद पर तीक्षाणा ने मैट हेनरी को चलता किया. उन्होंने दो ओवर में अपना हैट्रिक पूरा किया लेकिन लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाने का ये रिकॉर्ड उनके नाम से दर्ज हो गया. इसके साथ ही वह कीवी टीम के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
मैच का हाल
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए. कीवी टीम को 31 रन के स्कोर पर विल यंग के रूप में पहला झटका लगा. वह 16 रन बनाकर आउट हो गए. युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. वहीं मार्क चैपमैन (62) ने उनका खुब साथ दिया. डेरियल मिचेल (38), ग्लेन फ्लिप (22), मिचेल सेंटनर (20) रनों का योगदान दिया. टॉम लैथम और मैट हेनरी एक-एक रन बनाए. विलियम ओरूक 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.
तीक्षणा ने झटके 4 विकेट
श्रीलंका ने कुल 7 गेंदोबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन चार गेंदबाज ही विकेट निकाल पाए. महेश तीक्षाणा ने हैट्रिक के साथ कुल 4 विकेट चटकाए. वानेंदु हसरंगा नो दो खिलाड़ियों को चलता किया. जबकि, ईशान मलिंगा और असिथा फर्नांडो को एक-एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें:- अगर रोहित-विराट ने मान ली रवि शास्त्री की खास सलाह, तो लौट सकता है फॉर्म