NZ vs WI: जस्टिन ग्रीव्स दोहरा शतक जड़ बने ऐतिहासिक टेस्ट में हीरो, वेस्टइंडीज ने 163 ओवर खेल बचाया मैच
NZ vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी. जस्टिन ग्रीव्स टीम के लिए इस मैच में हीरो रहे. उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा. शाई होप और केमार रोच को भी उनका बखूबी साथ मिला. आइए आपको भी बताते हैं पहले मैच का पूरा लेखा जोखा...
NZ vs WI: वेस्टइंडीज की टीम ने कमाल का जज्बा दिखाते हुए हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट को ड्रॉ कर लिया है. मैच की चौथी पारी में टीम के बल्लेबाजों ने इसके लिए 163 से भी ज्यादा ओवरों की बल्लेबाजी की. एक समय पर 72 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गिर जाने के बाद हर किसी को लग रहा था कि जीत न्यूजीलैंड के हाथों में हैं लेकिन शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स बड़े इरादों के साथ मैदान पर उतरे थे. जस्टिन ग्रीव्स ने चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए मैच को बचा ले गए तो वहीं शाई होप और केमार रोच मे उनका बखूबी साथ निभाया. इन तीनों के सामने न्यूजीलैंड का पूरा गेंदबाजी क्रम जूझता हुआ नजर आया.
Maroon Pride! ✨💫
Resilience shown to secure avoid defeat in Christchurch. 💥👏🏿#NZvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/fWRHRXNCQR---Advertisement---— Windies Cricket (@windiescricket) December 6, 2025
ग्रीव्स और होप की जोड़ी ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज की टीम एक वक्त पर इस मैच में काफी पीछे नजर आ रही थी और हार टीम के सिर पर खड़ी थी. ऐसे मौके पर शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स की जोड़ी ने टीम के लिए 196 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. होप ने इस पारी में 234 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. होप के आउट होने के बाद ग्रीव्स लक्ष्य के डगमगाए नहीं. उन्होंने केमार रोच के साथ मिलकर 409 गेंदें खेल 180 रनों की पार्टनरशिप की. रोच ने इस पारी में रिकॉर्ड 233 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 58 रन बनाए. ग्रीव्स ने चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने का ऐतिहासिक कारनामा किया. उन्होंने 202 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को हार से बचाया.
मैच में 4 बल्लेबाजों ने बनाया 100+ का स्कोर
हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले गए इस टेस्ट मैच में 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा तो वहीं ग्रीव्स ने दोहरा शतक ठोका. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने 250 गेंदों का सामना करते हुए 145 रन बनाए. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 185 गेंदों का सामना करते हुए 176 रन बनाए.
गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने इस मैच में 8 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए तो हीं दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए. मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले जस्टिन ग्रीव्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा.