---Advertisement---

 
क्रिकेट

NZ vs WI: टॉम लैथम-डेवोन कॉनवे ने टेस्ट में मचाया तहलका, WTC इतिहास में ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली जोड़ी

NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 323 रन की साझेदारी कर WTC में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

Tom Latham-Devon Conway
Tom Latham-Devon Conway

NZ vs WI 3rd Test, Tom Latham-Devon Conway World Record: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 334 रन बना डाले. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया.

दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. लैथम और कॉनवे की जोड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई जोड़ी नहीं कर सकी थी.

---Advertisement---

टॉम लैथम-डेवोन कॉनवे ने रचा नया इतिहास

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए सही साबित भी हुआ. पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बना डाला. यह न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.

इससे पहले कीवी टीम के लिए 276 रनों की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड स्टीवी डेम्पस्टर और जैकी मिल्स (1930 में वेलिंगटन इंग्लैंड के खिलाफ) और शेरविन कैंपबेल और एड्रियन ग्रिफ़िथ (1999 में हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ) के नाम था.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब कीवी ओपनर ने पहले विकेट के लिए 300 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की है. इससे पहले साल 1972 में टेरी जार्विस और ग्लेन टर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉर्ज टाउन टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 387 रन की साझेदारी की थी.

गौरतलब है कि टेस्ट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ग्रेम स्मिथ और नील मैकेंजी के नाम है. दोनों ने साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 415 रन की साझेदारी की है.

टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

ग्रेम स्मिथ-नील मैकेंजी: 415 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2008 चटगांव टेस्ट
पंकज रॉय- वीनू मांकड़: 413 रन बनाम न्यूजीलैंड, 1956 चेन्नई टेस्ट
वीरेंद्र सहवाग-राहुल द्रविड़- 410 रन बनाम पाकिस्तान, लाहौर टेस्ट 2006
टेरी जार्विस और ग्लेन टर्नर- 387 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1972, जॉर्ज टाउन टेस्ट
बॉब सिम्पसन और बिल लॉरी- 382 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1965, ब्रिजटाउन टेस्ट

WTC में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं, टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने मिलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के नाम था. दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की थी. हालांकि, अब लैथम और कॉनवे की जोड़ी ने 323 रनों की साझेदारी करके ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ें- NZ vs WI: कप्तान टॉम लैथम ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, बने न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.