---Advertisement---

 
क्रिकेट

NZ vs WI: डेवोन कॉनवे ने टेस्ट में मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज

NZ vs WI 3rd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने बल्ले से नया कीर्तिमान रच दिया है. कोनवे ने इस मैच की पहली पारी में दोहरे शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में एक और शानदार शतक जड़ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

Devon Conway
Devon Conway

New Zealand vs West Indies 3rd Test, Devon Conway: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कोनवे ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. कोनवे ने टेस्ट क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी भी कीवी बल्लेबाज ने नहीं किया था. बे ओवल के माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद कोनवे ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया. इसी के साथ उन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम कर दर्ज करवाया, बल्कि टीम की बढ़त को 350 के पार पहुंचा दिया.

डेवोन कॉनवे ने रच दिया इतिहास

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवोन कोनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कमाल की पारी खेली. कोनवे ने पहले पारी में विंडिज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 376 गेंदों पर 227 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 31 चौके लगाए. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 139 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ कोनवे एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और एक शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में इससे पहले किसी भी कीवी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा नहीं किया था. ऐसा करने वाले वे दुनिया के कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. कोनवे एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ 10वें बल्लेबाज हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और शुभमन गिल जैसे दिग्गज ये कारनामा कर चुके हैं.

न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

डेवोन कॉनवे ने इस टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 327 रन बनाए, जो एक टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड स्टीफन फ्लेमिंग के नाम है, जिन्होंने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 343 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 274* और दूसरी पारी में 69* रन बनाए थे.

इसके बाद दूसरे नंबर पर मार्टिन क्रो का नाम है, जिन्होंने साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ 329 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 299 रन और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे.

वेस्टइंडीज को मिला पहाड़ जैसा लक्ष्य

वहीं, मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 461 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 575/8 रन पर घोषित की थी, जिसके जवाब में विंडीज टीम 420 रन ही पर सिमट गई थी. इसके बाद कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी 306/2 रन पर घोषित कर दी. वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 43 रन बनाए हैं और अब आखिरी दिन उसे जीत के लिए 419 रन और बाने होंगे. फिलहाल इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत पक्की नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर लगातार 5वीं बार एशेज खिताब किया अपने नाम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.