रिकॉर्डतोड़ जस्टिन ग्रीव्स! दोहरा शतक जड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
NZ vs WI: पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने कमाल का जुझारूपन दिखाते हुए कीवी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए. एक वक्त पर हाथ से निकल चुके मैच को जस्टिन ग्रीव्स ने दोहरा शतक जड़ते हुए बचाया. इस पारी के दम पर उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, जो कि आज से पहले कोई नहीं कर पाया था.
NZ vs WI: वेस्टइंडीज की टीम ने हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में कमाल का जज्बा दिखाते हुए कीवी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. चौथी पारी में 531 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम एक वक्त पर पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी थी. इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स अलग ही इरादे के साथ मैदान में उतरे. उन्होंने 565 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया और टीम को हार से बचा लिया. इस मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है और वो ऐसा अद्भुत कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
Absolutely Magnificent!
Justin Greaves batted like a dream to record his highest individual score in test cricket!
Go on JG! #NZvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/hHKG9pxDvf---Advertisement---— Windies Cricket (@windiescricket) December 6, 2025
ग्रीव्स ने अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जस्टिन ग्रीव्स के लिए ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक था. उन्होंने चौथी पारी में 388 गेंदों का सामना करते हुए 202 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए. ग्रीव्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी पारी में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वेस्टइंडीज के इतिहास में उनकी ये पारी सालों तक याद रखा जाएगी. वेस्टइंडीज के लिए इससे पहले नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कार्ल हूपर के नाम था. उन्होंने साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ 178 रनों की अद्भुत पारी खेली थी.
ऐतिहासिक जीत से चूकी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम के पास इस मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का मौका था लेकिन पांचवें दिन टीम इससे चूक गई. एक वक्त पर टीम हार की कगार पर खड़ी, जब महज 72 रनों के स्कोर पर टीम के 4 विकेट गिर गए थे. इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स और शाई होप की जोड़ी ने टीम की पारी को संभाला. शाई होप ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में 140 रनों की अहम पारी खेली और टीम को हार से बचाया. केमार रोच ने भी 233 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.