NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 स्क्वाड का ऐलान, 2 स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी
NZ vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद कीवी टीम अब अपनी अगली सीरीज के लिए तैयार नजर आ रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से 14 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में टीम के लिए 2 स्टार खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं तो वहीं एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिली है.
NZ vs WI: वेस्टइंडीज की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर आ रही है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से 14 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. मिचेल सैंटनर की कप्तानी में कीवी टीम में 2 धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. काइली जेमीसन इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं तो वहीं स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी की भी टी20 स्क्वाड में वापसी हुई है. 5 नवंबर, बुधवार से सीरीज की इसकी शुरुआत ईडन पार्क में होने जा रही है. इसी के साथ सीरीज में अनकैप्ड खिलाड़ी नाथन स्मिथ को भी शामिल किया गया है और वो इस सीरीज में टीम के लिए डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.
Our lads to take on the West Indies in the five-match KFC T20I series starting this Wednesday 🏏
Kyle Jamieson and Ish Sodhi return | Nathan Smith in for a potential T20I debut 👊
Read more at https://t.co/3YsfR1Y3Sm#NZvWI pic.twitter.com/1P581rjIdX---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 2, 2025
टीम ऐलान पर क्या बोले कोच वॉल्टर
न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी केन विलियमसन ने भी आज ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया है. इसके बाद अब टी20 टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. इसे लेकर टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने खिलाड़ियों की वापसी पर कहा, “काइल गेंदबाजी में वापसी कर रहे हैं और इस सीरीज के लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं. नाथन स्मिथ ने अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की है और अब मैनेजमेंट उनको टी20 में भी मौका दे रहा है. टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले ईश सोढ़ी भी टीम में शामिल किए गए हैं. उनके टीम में आने से भरपूर अनुभव आएगा.”
सीरीज का पूरा शेड्यूल
| दिनांक | मुकाबला | स्थान |
|---|---|---|
| बुधवार, 05 नवम्बर 2025 | पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (डे-नाइट) | ऑकलैंड |
| गुरुवार, 06 नवम्बर 2025 | दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (डे-नाइट) | ऑकलैंड |
| रविवार, 09 नवम्बर 2025 | तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय | नेल्सन |
| सोमवार, 10 नवम्बर 2025 | चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय | नेल्सन |
| गुरुवार, 13 नवम्बर 2025 | पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय | डुनेडिन |
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वाड
मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी