NZ vs WI: टी20 के बाद वनडे में भी न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, दूसरे ODI में 5 विकेट से हासिल की जीत
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम को टी 20 के बाद वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के दूसरे मैच में टीम को 5 विकेट हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को बारिश से बाधित रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई.
NZ vs WI: न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. बारिश से बाधित मैच में एक वक्त पर मैच वेस्टइंडीज के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा था लेकिन अंत में जीत कीवी टीम के हाथ लगी. वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बोर्ड पर लगाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 33.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर 248 रन बनाए. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 5 विकेट से जीत मिली.
रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को धोया
बारिश के चलते वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला 34-34 ओवरों का हो गया था. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को 248 रनों की जरूरत थी. न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर एक वक्त पर 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन हो चुका था लेकिन तभी कप्तान सैंटनर की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को जीत दिला दी. आखिरी 2 ओवरों में टीम को 22 रनों की दरकार थी, जो कि टीम ने बड़ी ही आसानी से बना लिए. कप्तान सैंटनर ने 15 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली.
शाई होप का शतक नहीं आया वेस्टइंडीज के काम
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. उनके अलावा कोई और वेस्टइंडीज बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया. न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में जेमीसन ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं नाथन स्मिथ ने 4 विकेट अपने नाम किए.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है और इसी के चलते टीम सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई है. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 106 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद टॉम लैथम और मिचेल सैंटनर ने अंत में ताबड़तोड़ पारियां खेल टीम को जीत तक पहुंचाया.