NZ vs WI: रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर की तूफानी पारी पर फिरा पानी, आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड ने छीनी जीत
New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 9 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 178 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 168 रन पर ही सिमट गई. आखिरी में रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
New Zealand vs West Indies 1st T20I: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेल रही है. दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी20 सीरीज से हुई और रविवार को सीरीज का तीसरा मुकाबला नेल्सन के ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम ने 9 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अंत में टीम को हार सामना करना पड़ा.
डेवोन कॉनवे ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर टिम रॉबिनसन और डेवोन कॉनवे ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. कॉनवे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 34 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली. जबकि रॉबिन्सन ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए.
इसके अलावा, रचिन रविंद्र ने 26 रन और डेरिल मिशेल ने 41 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबकि टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए.
रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर की पारी गई बेकार
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 15 रन के स्कोर पर टीम के शुरुआती दो विकेट गिर गए. ओपनर आमिर जंगू महज 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं, कप्तान शाई होप केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, एकीम ऑगस्टे और एलिक अथनाजे ने पारी को थोड़ी देर संभाला और तीसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की. अथनाजे 31 रन बनाकर आउट हुए और फिर मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया.
आखिर में रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने 9वें विकेट के लिए धमाकेदार साझेदारी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. दोनों ने सिर्फ 39 गेंदों में 78 रन जोड़े. शेफर्ड ने 49 रन ठोके, वहीं स्प्रिंगर ने 20 गेंदों में 39 रन की आतिशी पारी खेली. लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. विंडिंज टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 19.5 ओवरों में 168 रनों पर ढेर हो गई. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई.
बता दें कि, वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने दूसरे और तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 10 नवंबर को नेल्सन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.