---Advertisement---

 
क्रिकेट

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट में मारी बाजी, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

NZ vs WI 2nd Test: न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है. एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के हर डिपार्टमेंट में आगे रही और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जैकब डफी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

NZ vs WI 2nd Test
NZ vs WI 2nd Test

NZ vs WI: न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ मेजबान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहला मुकाबले में मेहमान वेस्टइंडीज ने असंभव को संभव करते हुए ड्रॉ पर खत्म किया था. चौथी पारी में कीवी टीम के सामने 56 रनों का लक्ष्य था जिसको हासिल करने में टीम को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. टीम ने 1 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया. मैच में तेज गेंदबाज जैकब डफी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

पहली पारी में कीवी टीम ने बना ली थी बढ़त

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 75 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 2015 रन बनाए. शाई होप ने कैरेबियाई टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 80 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 278 रनों का स्कोर बनाया और 73 रनों की अहम बढ़त हासिल की. विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए.

दूसरी पारी में छाए जैकब डफी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पर कीवी गेंदबाजी शुरुआत से ही हावी रहे. घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और महज 128 रनों पर ही ढेर हो गई. ऐसे में होम टीम को जीत के लिए महज 56 रनों का टारगेट मिला. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 5 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान लैथम ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ने बिना किसी गलती के टीम को जीत दिलाई. सीरीज का अगला मैच 18 दिसंबर से शुरू होगा. मेहमान वेस्टइंडीज को सीरीज बचाने के लिए अगले मैच किसी भी तरह जीत दर्ज करनी होगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- U19 Asia Cup 2025: नहीं पूरा हो पाया दोहरे शतक का सपना, वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक पारी खेल मचाया कोहराम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.