NZ vs WI: वेस्टइंडीज को मिली एक और शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने आखिरी टी20 जीत दिया सीरीज हार का जख्म
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम को टी20 सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के पास सीरीज को बराबर करने का मौका था लेकिन टीम को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. सीरीज में कीवी टीम के लिए जैकब डफी ने शानदार प्रदर्शन किया.
NZ vs WI: वेस्टइंडीज की टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में मेहमानों के पास जीत दर्ज कर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका था लेकिन टीम इसमें चूक गई. सीरीज के पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज जैकब डफी ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए जीत की राह तैयार की. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 140 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके बाद कीवी टीम ने बिना किसी परेशानी के ही महज 15.4 ओवरों में ही जीत हासिल करते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली.
Series secured! Devon Conway (47*) and Mark Chapman (31*) guide the team home and we take the KFC T20I Series 3-1 🏆
Catch-up on all scores | https://t.co/J05KpfsMei 📲 pic.twitter.com/32XqI6RYWQ---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 13, 2025
जैकब डफी की धारदार गेंदबाजी
इस सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए. पारी की शुरुआत में ही उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर कमर तोड़ने का काम किया. डफी सीरीज में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
कैसा रहा 5वें टी20 का हाल?
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज काफी रोमांचक देखने को मिली. पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड ने 38 और 36 रनों की पारी खेल सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिनसन ने 24 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल शुरुआत में ही मैच को एकतरफा कर दिया. इसके बाद डेवोन कॉन्वे और मार्क चैपमैन ने टीम को जीत तक पहुंचाया. कॉन्वे ने 42 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं चैपमैन ने 13 गेंदों में तूफानी 21 रन बनाए.