NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने घर में वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा
NZ Beat WI, 3rd Test: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में करारी हार थमाई. बे ओवल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था और इसमें न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत दर्ज कर ली.
NZ Beat WI, 3rd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है. बे ओवल में हुए तीसरे मैच में न्यूजीलैंड का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला. उन्होंने बल्ले से खूब रन बनाए और वेस्टइंडीज उनके आगे टिक नहीं पाई. मैच पांचवें दिन तक गया और वेस्टइंडीज का लक्ष्य पूरे दिन बल्लेबाजी करके मैच को ड्रॉ कराने का था, क्योंकि 462 रन के टारगेट का पीछा करना नामुमकिन लग रहा था. हालांकि, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया और न्यूजीलैंड को आसान जीत मिली.
न्यूजीलैंड ने जीता तीसरा टेस्ट
न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी की और उन्होंने खूब रन बनाए. 8 विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने 575 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. डेवॉन कॉन्वे ने 227 और टॉम लैथम ने 137 रन की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को बड़े टोटल तक पहुंचाया. जवाब में वेस्टइंडीज ने भी अच्छी टक्कर दी लेकिन वो 420 रन बनाकर ढेर हो गए. केवम हॉज ने नाबाद 123 रन की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के पास 155 रन का लक्ष्य था और उन्होंने दूसरी पारी में 306 रन बनाकर डिक्लेयर कर दिया. टॉम लैथम और डेवॉन कॉन्वे ने इस इनिंग में भी शतक जड़ा. वेस्टइंडीज के सामने 462 रनों का लक्ष्य था और वो मैच ड्रॉ करने के इरादे से उतरे. हालांकि, वेस्टइंडीज की पारी 138 रन पर ही सिमट गई और जैकब डफी ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने 323 रन से मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE?
न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ. पहले मैच में वेस्टइंडीज का बुरा हाल रहा लेकिन वो मैच ड्रॉ कराने में सफल हुए. वेलिंगटन में हुए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. अब बे ओवल में तीसरा मैच जीतकर उन्होंने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड श्रृंखला जीत के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है.