NZ vs WI: शाई होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से काटा गदर, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
NZ vs WI: वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान शाई होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कमाल की शतकीय पारी खेल एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो कि क्रिकेट इतिहास में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है. इस मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेल एक नहीं बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है. टीम तो हार गई लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने इस मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो कि उनसे पहले दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया था. उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी पारी खेली. 69 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 109 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े. शाई होप के करियर में ये 19 वां वनडे शतक था.
Right up there with the best! 👌
Shai Hope becomes the second fastest batter to 6000 ODI runs for the West Indies.#NZvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/x8SjLYcaF8---Advertisement---— Windies Cricket (@windiescricket) November 19, 2025
शाई होप ने बल्ले से मचाया तहलका
शाई होप ने इस एक पारी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वो वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 6 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके आगे सिर्फ विव रिचर्ड्स का नाम ही है. 142 पारियों में होप ने ये कमाल कर दिखाया है. इसी के साथ वो वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में ब्रायन लारा की बराबरी की है. उनके आगे सिर्फ अब क्रिस गेल का नाम रह गया है. गेल के नाम वनडे क्रिकेट में 25 शतक हैं.
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में शतक जड़ने के साथ ही वो एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सभी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ शतक जड़े हैं. दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अब तक ये कमाल नहीं कर पाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उनका पहला शतक था. हालांकि, उनकी इस बेहतरीन पारी के बाद भी टीम को बारिश से बाधित मैच में हार का सामना करना पड़ा. उनको शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है.