NZ vs WI: शाई होप ने उड़ाए कीवी गेंदबाजों के होश, जड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का पहला टेस्ट शतक
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में शाई होप ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. आंख में इंफेक्शन होने के चलते वो पारी में सनग्लासेस लगा के खेल रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उनका पहला टेस्ट शतक है. पढ़िए पूरी खबर
NZ vs WI: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप ने न्यूजीलैंड में कमाल का शतक जड़ दिया है. उन्होंने कीवी गेंदबाजों के सामने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैदान के हर कोने में रन बटोरे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये होप का पहला शतक है. शाई होप बीते सालों में वेस्टइंडीज के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं. उनका ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि ये ऐसे समय में आया है जब टीम 531 रनों का टारगेट चेज करते हुए मुसीबत में नजर आ रही थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वो नाबाद हैं और टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 319 रनों की दरकार होगी.
Top Draw! 🌟💫
Shai Hope with his fourth test century 💯 and a crucial one in the context of the game. #NZvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/DnSEHGXTMu---Advertisement---— Windies Cricket (@windiescricket) December 5, 2025
शाई होप का बेहतरीन शतक
शाई होप ने इस मैच की पहली पारी में भी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था. उनकी पारी के दम पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखरती वेस्टइंडीज की टीम 167 रनों तक पहुंच पाई थी. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी टीम के 4 विकेट जल्दी गिर गए थे. इसके बाद होप ने जस्टिन ग्रीव्स के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला. उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 183 गेंदों में 116 रन बना लिए हैं.
साल 2025 में कमाल के रंग में होप
शाई होप साल 2025 में कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज भारत के दौरे पर थी. भारत के खिलाफ सीरीज में भी होप ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था. ये उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है. भारत के खिलाफ उनका शतक 8 साल के लंबे इंतजार के बाद आया था. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में 2 टेस्ट शतक लगाए थे. साल 2015 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. अभी तक खेले 44 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2100 रन बनाए हैं.