NZ vs WI: कप्तान टॉम लैथम ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, बने न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
Tom Latham Century against WI: टॉम लैथम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. उन्होंने कॉन्वे के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली. कप्तान लैथम ने ये शतक जड़ते ही इतिहास रचने का काम किया और ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
NZ vs WI: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने इस मैच में कमाल की शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रचने का काम किया है. उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करते हुए रनों का अंबार लगाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी क्रम की हालत खराब करते हुए शतक जड़े. कप्तान लैथम के लिए ये शतक बेहद ही खास रहा क्योंकि उन्होंने एक ऐसा काम कर लिया है जो कि न्यूजीलैंड के लिए कोई भी सलामी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
Captain Tom Latham brings up his 15th Test Century 😮💨#NZvWIN | 📸 @PhotosportNZ pic.twitter.com/05QdbNxa2L
---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 18, 2025
ओपनिंग जोड़ी ने रच दिया इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करने के लिए उतरी डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम की जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ न्यूजीलैंड के लिए बीते 54 सालों में ये सबसे बड़ी ओपनिंग टेस्ट पार्टनरशिप रही है. लैथम की पारी 137 रन बनाकर खत्म हो गई लेकिन कॉन्वे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे हुए हैं. उन्होंने 279 गेंदों का सामना करते हुए 178 रनों पर नाबाद हैं.
सलामी बल्लेबाज लैथम ने रच दिया इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉम लैथम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग पर बल्लेबाजी करते हुए लैथम के नाम 15 शतक हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी सलामी बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लैथम का ये दूसरा टेस्ट शतक है. इस पारी में उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जॉन राइट का नाम है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक जड़े हैं.