NZ vs WI: हार कर भी दिल जीत ले गए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, दूसरे टी20 में हुई रोमांच की हदें पार
NZ vs WI: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. आखिरी ओवर तक चले मैच में टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की. टीम के लिए बल्लेबाज मार्क चैपमैन और कप्तान मिचेल सैंटनर ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम की जीत सुनिश्चित की.
NZ vs WI: वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 3 रनों से करीबी जीत हासिल की. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और एकतरफा जा रहे मुकाबले को रोमांच से भर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से धराशाई हो गया, जिसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच एक बार फिर बना दिया.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने की तूफानी बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए मार्क चैपमैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 278 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बना डाले. डेरिल मिचेल ने 14 गेंदों में 28 रनों की शानदार पारी खेली.
Series levelled in a final over thriller! 🙌
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 6, 2025
Catch-up on all scores | https://t.co/wmHBEcxPM1 📲 #NZvWIN | 📸 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/v7EpEi2Z3z
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जीता दिल
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का स्कोर 13 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन था. टीम को जीत के लिए 7 ओवरों में 113 रनों क दरकार थी. इसके बाद रोवमेन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू किया लेकिन अंतिम ओवर में टीम को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज इस मैच नहीं जीत पाई लेकिन फैंस का दिल जीतने का काम जरूर किया.
सैंटनर ने किया कप्तानी वाला प्रदर्शन
मार्क चैपमैन को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उनके अलावा कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी करते हुए सैंटनर ने 8 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में महज 31 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.