NZ vs ZIM: दूसरे टेस्ट से पहले मुश्किलों में न्यूजीलैंड, खुद कप्तान को ही होना पड़ा बाहर
NZ vs ZIM: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख टेस्ट कप्तान दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कौन करेगा कप्तानी और टीम में किसको मिली है जगह आइए आपको भी बताते हैं.

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए पहुंची है. सीरीज का पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन कर जीत अपने नाम की थी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 अगस्त से शुरू होना है लेकिन उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के रेगुलर टेस्ट कप्तान टॉम लैथम इस टेस्ट से पहले भी फिट नहीं हो पाए हैं और इसके चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंजरी के चलते वो पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे और उनकी जगह मिचेल सैंटनर ने कप्तानी की थी.
New Zealand name stand-in skipper to face Zimbabwe following injury to regular captain Tom Latham 👀
More 👉 https://t.co/KYAD7l1qT8 pic.twitter.com/JwW1Y6BiHs---Advertisement---— ICC (@ICC) July 29, 2025
कंधे की चोट से जूझ रहे लैथम
टॉम लैथम चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट में भी खेलते हुए नजर नहीं आए थे. हर किसी को उम्मीद थी कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में वो टीम में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैच से पहले होने वाले फिटनेस टेस्ट को लैथम पास नहीं कर पाए.
चीम के हेड कोच वाल्टर ने इसे लेकर निराशा जताते हुए कहा, “वो टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और अच्छे नजर आ रहे थे. लेकिन दुर्भाग्यवश वो फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो पाए. उका बहुत मन था इस मुकाबले में खेलने का और मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है.”
किसे मिली टीम में उनकी जगह?
टॉम लैथम की जगह टीम में 23 साल के युवा बेवोन जैकब को शामिल किया गया है. जैकब जोहानसबर्ग में ही क्लब क्रिकेट खेल रहे थे जिसके चलते चोटे नोटिस पर ही वो टीम के साथ जुड़ गए. जैकब ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने केवल 3 मैच खेले हैं.
सीरीज में न्यूजीलैंड को अजेय बढ़त
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच आसानी से जीत न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आए. दूसरे टेस्ट में सैंटनर की कप्तानी में टीम एक बार फिर से वही फॉर्म दोहराने की कोशिश करेगी और जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप झेलना पड़ सकता है.