ODI WC 2011: टीम इंडिया ने आज से ठीक 14 साल पहले क्रिकेट इतिहास का अपना दूसरा वनडे विश्व कप जीता था. विश्व कप की ये ट्रॉफी कई मायनों में खास है. धोनी की कप्तानी, कई खिलाड़ियों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की एक आईसीसी ट्रॉफी की चाह. ये सभी वो बातें हैं जो फैंस को हमेशा याद रहेंगी. क्या आपको याद है उस विश्व कप में टीम इंडिया के लिए जीत की नींव रखने वाला खिलाड़ी कौन था? इस खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 15 विकेट झटके तो वहीं 90 की औसत से 362 रन भी बनाए.
That Magical Night in Mumbai ✨
Those golden words, "Dhoni finishes off in style, a magnificent strike into the crowd" 🤩🇮🇳#OnThisDay in 2011, the dream of 1.2 billion people came true as "India lifts the World Cup after 28 years." 🏆#TeamIndia #2011WorldCupFinal pic.twitter.com/p4sTp06PFw---Advertisement---— XtraTime (@xtratimeindia) April 2, 2025
विश्व कप 2011 का हीरो
युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2011 में किसी हीरो से कम नहीं थे. उन्होंने अपने कमाल के प्रदर्शन से टीम इंडिया को उस मुकाम तक पहुंचने में अहम योगदान निभाया. टूर्नामेंट के 4 मैचों में वो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीते. अंत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया. क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मुकाबलों में टीम के लिए विकेट चटकाए.
YUVRAJ SINGH IN 2011 WORLD CUP:
– 9 Matches.
– 362 runs.
– 90.50 average.
– 1 Hundred.
– 4 fifties.
– 15 wickets.
– 25.13 bowling average.
– 4 POTM.
– 57*(65) & 2/44 (10) in QF.
– 2/57 (10) in SF.
– 21*(24) & 2/49 (10) in Final.
– POT Award.
THE GOATED PERFORMANCE EVER.!!! 🐐🙇 pic.twitter.com/ia4ahJ7xLN---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी रहे युवराज
युवराज सिंह हमेशा से ही बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया. साल 2007 का टी20 विश्व कप हो या साल 2011 का वनडे विश्व कप, वो हमेशा अपने बल्ले से छाप छोड़ने में कामयाब नजर आए. वन डे विश्व कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ा और 2 विकेट भी झटके थे.
Sachin – 482 runs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
Gambhir – 393 runs.
Sehwag – 380 runs.
Yuvraj – 362 runs & 15 wickets.
Kohli – 282 runs.
MS Dhoni – 91* in Final.
Raina – 34* Vs Aus, 36 in Semis.
Zaheer – 21 wickets.
Munaf – 11 wickets.
Harbhajan – 9 wickets.
– INDIA WON WORLD CUP ON THIS DAY IN 2011. 🇮🇳 pic.twitter.com/lkUAdhmG7p
ये भी पढ़िए- LSG vs PBKS: दिग्वेश राठी के आक्रामक सेलिब्रेशन पर अब BCCI ने लिया एक्शन, इतने लाखों का लगा चूना!