---Advertisement---

 
क्रिकेट

ODI World Cup 2027: 3 देश, 54 मैच… क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 को लेकर आया बड़ा अपडेट

ODI World Cup 2027: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. तीन देशों में 54 मुकाबले खेले जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

ICC World Cup 2027

ODI World Cup 2027: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली है. इसको लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तैयारी शुरू कर दी है. इस मेगा इवेंट के तहत साउथ अफ्रीका के आठ शहरों में कुल 44 मैच खेले जाएंगे, जबकि जिम्बाब्वे और नामीबिया में 10 मुकाबले आयोजित होंगे. टूर्नामेंट की मैनेजमेंट को लेकर लोकल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी बोर्ड का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई साउथ अफ्रीका के पूर्व मंत्री ट्रेवर मैनुएल करेंगे.

साउथ अफ्रीका के इन शहरों में होंगे मुकाबले

वर्ल्ड कप 2027 के लिए जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गकेबरहा (पूर्व में पोर्ट एलिजाबेथ), ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल को मेजबानी दी गई है. ये शहर टूर्नामेंट की मजबूत आधारशिला बनेंगे. इसके अलावा जिम्बाब्वे और नामीबिया में 10 मुकाबले होंगे.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष ने क्या कहा?

सीएसए अध्यक्ष रिहान रिचर्ड्स ने कहा कि अफ्रीका में दो दशकों से अधिक समय के बाद यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है, जो एक अवसर है. साथ ही नए दर्शकों को जोड़ने और क्रिकेट के प्रसार का भी मौका है.’ उन्होंने आगे कहा, ’24 साल हो चुके हैं जब आखिरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अफ्रीका में हुआ था. 2027 वर्ल्ड कप अफ्रीकी क्रिकेट और संस्कृति को विश्व स्तर पर लाने का बेहतरीन अवसर है.’

ऑस्ट्रेलिया है डिफेंडिंग चैंपियन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत ने की थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. भारत ने एक भी मैच हारे बिना फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पटखनी देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अब 2027 में विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया तीसरी बार यह खिताब जीतने की कोशिश करेगी.

14 टीमें हिस्सा लेंगी

वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका फॉर्मेट 2003 वर्ल्ड कप जैसा होगा. टूर्नामेंट में दो टीमें हिस्सा लेंगी, हर ग्रुप में 7-7 टीमें होंगी. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, और फिर टॉप टीमें सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाएंगी.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, डेविड मिलर-फरेरा समेत 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.