---Advertisement---

 
क्रिकेट

ODI World Cup 2027: रोहित या कोई और? वनडे विश्व कप 2027 में कौन होना चाहिए कप्तान? अंबाती रायुडू ने दिया ये जवाब

ODI World Cup 2027: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को वनडे विश्व कप 2027 तक टीम इंडिया का कप्तान बने रहना चाहिए. रायुडू ने बताया कि रोहित ने आपको आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट जिताया था, वो विनिंग कप्तान हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ODI World Cup 2027: टीम इंडिया के सामने 3 बड़े टूर्नामेंट हैं. सबसे पहला एशिया कप 2025 जो टी20 फॉर्मेट में होना है. दूसरा टी20 विश्व कप 2026 जो अगले साल होना है और तीसरा वनडे विश्व कप 2027 जो 2 साल बाद होना है. रोहित शर्मा टी20 से रिटायर हो चुके हैं. वो सिर्फ वनडे का हिस्सा हैं और माना जा रहा है कि उनकी नजर वनडे विश्व कप 2027 खेलकर टीम इंडिया को खिताब दिलाना है. हालांकि पिछले दिनों खबरें आईं थी कि अक्टूबर 2025 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया टूर पर वो वनडे से भी रिटायर हो सकते हैं. इन खबरों के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने वनडे विश्व कप 2027 में भारतीय टीम की कप्तानी के सवाल पर भी सटीक जवाब दिया.  

वनडे विश्व कप 2027 में रोहित शर्मा को कप्तानी दी जानी चाहिए या नहीं? इस सवाल पर रायुडू ने बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि अगर भारत को 2027 वनडे विश्व कप जीतना है तो रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलना चाहिए. रायुडू ने कहा ‘आपको देखना होगा कि आपके लिए वर्ल्ड कप कौन जिता सकता है. अगर रोहित की कप्तानी वो कर सकती है, तो उन्हें 2027 तक कप्तान रहना चाहिए. वनडे क्रिकेट में रोहित का कोई विकल्प नहीं है. उनकी कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी और खिलाड़ियों को दिया जाने वाला आत्मविश्वास बेहद जरूरी है.’

---Advertisement---

वनडे विश्व कप 2027 में रोहित शर्मा क्यों जरूरी?

ये सवाल है कि आखिर रोहित क्यों जरूरी हैं तो जान लीजिए कि भारतीय टीम के पास इस समय कई युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन अनुभव और बड़ी मैचों की समझ में रोहित सबसे आगे हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 विश्व कप फाइनल तक का सफर तय किया. रोहित बड़े मौकों पर टीम को सही दिशा में ले जाने का हुनर रखते हैं. इसका सबूत उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दे दिया था. आखिरी के ओवरों में जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की थी. वो काबिले तारीफ था. उनकी मौजूदगी बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देती है और ड्रेसिंग रूम का माहौल संतुलित करती है. यही वजह है कि रायुडू समेत कई दिग्गज मानते हैं कि 2027 वर्ल्ड कप में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित के ही कंधों पर रहनी चाहिए.

---Advertisement---

आखिरी बार कब खेले थे वनडे?

रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस 2025 के फाइनल में खेला था.  उस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी और खिताब पर कब्जा किया था.

रोहित शर्मा कब उतरेंगे मैदान पर?

रोहित शर्मा  क्रिकेट मैदान से दूर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल कोई वनडे सीरीज नहीं है. ये दिग्गज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मैदान पर नजर आ सकता है.

रोहित शर्मा का वनडे करियर

अगर रोहित के वनडे करियर पर नडर डालें तो इस दिग्गज ने अब तक 273 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन दोहरे शतक, 32 शतक और 58 फिफ्टी हैं. हाई स्कोर 264 है, जो श्रीलंका के खिलाफ आया था. कप्तान बनने के बाद रोहित ने बेखौफ अंदाज अपनाया और टीम को पहले 10 ओवरों में तूफानी शुरुआत दिलाते हैं. खास बात ये है कि साल 2019 के वनडे विश्व कप में उन्होंने रिकॉर्ड 5 शतक जड़े थे और 2023 विश्व कप में भी भारत को फाइनल तक पहुंचाया था. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान आज, गिल समेत इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरें

DPL 2025: न्यू दिल्ली टाइगर्स की दमदार वापसी, नॉर्थ स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से रौंदा, यशजीत ने झटके 4 विकेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.