टीम इंडिया के साथ मैच से पहले घबराए विपक्षी खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी की ताकत देख छूटे ‘पसीने’
IND A vs OMA: राइजिंग स्टार्स के टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को जलवा देखने को मिल रहा है. वो बल्ले से धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनकी इस बल्लेबाजी को देख ओमान के खिलाड़ी भी उनके फैन बन गए हैं. उन्होंने वैभव के लिए क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
IND A vs OMA: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए का अगला मुकाबला ओमान के खिलाफ होगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. टीम इंडिया के लिए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी से हर किसी को उम्मीदें होंगी. पहले मैचों में उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसे देख ओमान के खिलाड़ी भी हैरान नजर आ रहे हैं. ओमान की टीम के 2 खिलाड़ी समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट ने एक इंटरव्यू में वैभव की जमकर तारीफ की है.
This guy Vaibhav Suryavanshi is a serious talent at the age of 14 years only.
pic.twitter.com/UiTuADZalI---Advertisement---— Swapnil (@mycatoons) November 16, 2025
वैभव की बल्लेबाजी के फैन हुए ओमान के खिलाड़ी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए ताजा इंटरव्यू में समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट ने वाभव की तारीफ करते हुए कहा, “हमने उन्हें अभी तक टीवी पर ही देखा है और अब हम उनके खिलाफ खेलने जा रहे हैं. जब आप सिर्फ 14 साल के हो और गेंद को उतनी दूर मार सकते हो तो आपके पास अनोखा काबिलियत है. ये काम हर कोई नहीं कर सकता है. 14 साल के हो, कैसे मारते हो छक्के? उनसे मिलना हमारे लिए एक बड़ी बात होगी. मैं बस उनका माइंडसेट जानना चाहता हूं क्रिकेट को लेकर….मैं उनसे बात करना चाहता हूं.”
टूर्नामेंट में वैभव का दमदार प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में इंडिया ए के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में महज 42 गेंदों में 144 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के जड़े थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 28 गेंदों में 45 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. फिलहाल, टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2 पारियों में धमाल मचाते हुए 94.50 की औसत से 189 रन कूटे हैं.