पहले बाबर-रिजवान ने नाक कटाई, अब नए लड़कों ने PAK को बड़ी जीत दिलाई, बरसाए 31 चौके-छक्के
Pakistan Shaheens vs Bangladesh A: पाकिस्तान की सीनियर टीम ने वेस्टइंडीज में जाकर सीरीज गंवाकर नाक कटवा दी. इधर पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों ने बांग्लादेश ए के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर ली है. पढ़ें पूरी खबर..

Pakistan Shaheens vs Bangladesh A: वेस्टइंडीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान वाली पाकिस्तान की सीनियर टीम के काफी खराब प्रदर्शन किया और सीरीज को गंवाकर पाकिस्तान की नाक कटवा दी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की यंग ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट कोकर 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ए की टीम 148 रनों पर सिमट गई और उसने 79 रन से मैच को गंवा दिया. पाक टीम की यह जीत ने पाकिस्तान क्रिकेट को उनके भविष्य की झलक दिखा दी है.
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान शाहीन की टीम के इन युवा खिलाड़ियों ने 31 चौके-छक्के जड़ते हुए विरोधी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. जहां एक तरफ पाकिस्तान की सीनियर टीम की हार के बाद हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है, इसी बीच नए लड़कों ने बल्ले और गेंद दोनों से ऐसा जवाब दिया जिसने साफ कर दिया कि अगली पीढ़ी तैयार है.
पाकिस्तान शाहीन की टीम ने बनाए 227 रन
पाकिस्तान शाहीन की सलामी जोड़ी ख्वाजा नफाय (61) और यासीर खान (62) ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की. ख्वाजा के आउट होने के बाद यासीर ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन अगले ही ओवर में वो भी चलते बने. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने 15 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके बाद अब्दुल समद ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली, वहीं मोहम्मद फैक ने 18 और कप्तान इरफान खान ने 25 रनों का योगदान दिया. शाद मसूद ने नाबाद एक रन बनाए. इस तरह से शाहीन की पूरी टीम 20 ओवर में 227 रनों का विशाल टारगेट खड़ा किया.
148 रन पर सिमट गई बांग्लादेश ए की टीम
228 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ए की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर मोहम्मद नईम 5 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश की ओर से जीशान आलम (33) सैफ हसन (55) और कप्तान नुरुल हुसैन (22) के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए और पूरी टीम 148 रनों पर सिमट गई और मैच को 79 रनों से गंवा दिया.
पाकिस्तान की ओर से साद मसूद और फैसल अकरम ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद वसीम को दो सफलता मिली. माज सदाकत और उबैद शाह ने एक-एक विकेट चटकाए.