’19:29 बजे से मुझे रिटायर…’ आज ही के दिन धोनी ने तोड़ा था करोड़ों फैंस का दिल, देखिए माही के बल्ले से निकली 5 बेस्ट पारियां
MS Dhoni Retirement 2020: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन साल 2020 में करोड़ों फैंस का दिल तोड़ते हुए सन्यास का ऐलान कर दिया था. आइए उनकी पांच बेस्ट पारी पर नजर डालते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

MS Dhoni Retirement 2020: आज 15 अगस्त है, देश भर में स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. आज की तारीख क्रिकेट फैंस के लिए खासकर धोनी के फैंस के लिए काफी भावुक करने वाला भी है, क्योंकि आज ही के दिन साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था.
धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. शाम 7:29 बजे से मुझे रिटायर्ड मान लें.’ आज जब देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तो आइए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की 5 सबसे यादगार पारियों पर नजर डालते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की पांच सबसे बेस्ट पारी
1. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, 2011
दिन था 2 अप्रैल 2011, जगह मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे. इसके बाद बारी थी टारगेट का पीछा करते हुए. जीत की दहलीज पर पहुंच गई थी. धोनी ने छक्का लगाकर भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
रवि शास्त्री के वो शब्द बना इतिहास
धोनी जब जीत का छक्का लगाया था, उस समय रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे. उनकी ये लाइन ‘Dhoni finishes off in style.’ क्रिकेट फैंस की यादों में हमेशा जिंदा रहेगा. धोनी ने उस मुकाबले में नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी. वो मैन ऑफ द मैच भी बने थे.
2. वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी
31 अक्तूबर 2005 को महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्होंने नाबाद 183 रनों की पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी. धोनी की ये पारी ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.
3. 148 रन बनाम पाकिस्तान, 2005
पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने विशाखापट्टनम में 5 अप्रैल 2005 को 148 रनों की पारी खेली थी. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने सिर्फ 123 गेंदों में इतनी बड़ी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे. भारत ने इस मैच को 58 रन से अपने नाम किया था.
4. ट्राई-सीरीज फाइनल, 2013
11 जुलाई 2013 को त्रिनिनाद, वेस्टइंडीज में खेली गई ट्रॉई सीरीज के फाइनल मैच में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 52 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी. उस मुकाबले में धोनी ने आखिरी ओवर में 15 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी. आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने ट्रॉफी भारत की झोली में डाली थी.
5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में चेन्नई टेस्ट में खेली गई पारी
साल 2013 में 22 से 26 फरवरी के बीच चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में धोनी ने 224 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उनकी ये पारी आज भी किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी है. इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.