On This Day: 20 चौके 7 छक्के, 171 रन, 8 साल पहले जिसने ऑस्ट्रेलिया को दिया था गहरा ‘जख्म’, आज है टीम इंडिया की कप्तान
On This Day: टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली थी, जिसने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया था. हरमन ने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे. पढ़ें पूरी खबर..

On This Day: जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरी तो मुझे सिर्फ एक चीज याद थी, किसी भी कीमत पर जीत चाहिए. यह शब्द हैं हरमनप्रीत कौर की, जिन्होंने आज ही के दिन साल 2017 में भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक खेली थी. ये मुकाबला आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
डर्बी में खेले गए इस मुकाबले को बारिश के चलते 42 ओवर का कर दिया गया था. लेकिन भारतीय फैंस को नहीं पता था कि वो एक ऐसी पारी के गवाह बनने जा रहे हैं, जिसे सालों तक याद किया जाएगा. भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही. टीम का स्कोर 35 रन तक पहुंचते-पहुंचते दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद क्रीज पर उतरीं हरमनप्रीत कौर.
🗓️ #OnThisDay in 2017
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 20, 2025
Captain Harmanpreet Kaur put on a sensational show against Australia as she slammed an unbeaten 1⃣7⃣1⃣ off 1⃣1⃣5⃣ balls to register the highest score by a #TeamIndia batter in the Women's ODI World Cup. 🔝 👏@ImHarmanpreet pic.twitter.com/UZ4kIn1UGf
हरमनप्रीत कौर की ऐतिहिसिक पारी
हरमनप्रीत ने मैदान पर जो तूफान मचाया, वह सिर्फ एक बल्लेबाज की क्लासिक इनिंग नहीं थी, बल्कि उसके जज्बे और जुनून का मेल था. उन्होंने 115 गेंदों में नाबाद 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.70 का रहा था. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप हरमन का विकेट लेने के लिए तरस गईं. उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर भारत को 42 ओवर में 281 तक पहुंचा दिया, जो महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़े स्कोर में से एक रहा.

हरमन का कैच छोड़ना पड़ा भारी
हरमन की यह ऐतिहासिक पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि शुरुआत में ही एक आसान कैच ड्रॉप हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने शायद खुद अपने हाथों से मैच भारत की झोली में डाल दिया था. उस मैच में भारतीय टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थीं, लेकिन मैदान पर उस दिन असली कमान हरमन के हाथों में दिखी.

ऑस्ट्रेलिया को मिली थी 36 रनों से हार
281 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कम नहीं लड़ी. एलेक्स ब्लैकवेल (90 रन) ने कोशिश की, लेकिन दीप्ति शर्मा (3 विकेट) और गोसवामी-शिखा पांडे की जोड़ी ने भारत को 36 रनों से ऐतिहासिक जीत दिला दी और इस तरह से भारत फाइनल में पहुंच गया था. हालांकि, फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
हरमनप्रीत कौर का इंटरनेशनल करियर
हरमनप्रीत कौर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट, 148 वनडे और 182 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 200, वनडे में 3967 और टी20 इंटरनेशनल में 3654 रन बनाए हैं. हरमन ने 7 मार्च 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इस समय वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. हरमन की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.