---Advertisement---

 
क्रिकेट

सिर्फ सचिन ही नहीं, डॉन ब्रैडमैन के लिए भी बेहद खास है 14 अगस्त का दिन, जानें क्या है कनेक्शन?

Sachin Tendulkar-Don Bradman: क्रिकेट जगत में 14 अगस्त की तारीख सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन के लिए मशहूर है. आज ही के दिन एक दिग्गज के करियर का अंत हुआ था, तो वहीं दूसरे के करियर ने उड़ान भरना शुरू किया था.

Sachin Tendulkar-Don Bradman
Sachin Tendulkar-Don Bradman

Sachin Tendulkar-Don Bradman: 14 अगस्त… यह तारीख वैसे तो पाकिस्तान की आजादी के लिए जानी जाती है, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में ये तारीख दो लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैडमैन के लिए मशहूर है. सचिन और ब्रैडमैन दोनों के लिए 14 अगस्त की तारीख बेहद खास है. आज ही के दिन एक दिग्गज के करियर का अंत हुआ था, तो वहीं दूसरे के करियर ने उड़ान भरना शुरू किया था. क्रिकेट के इतिहास में आज यानी 14 अगस्त का दिन सुनहरों अक्षरों में दर्ज है. तो चलिए जानते हैं 14 अगस्त को ऐसा क्या हुआ था?

सचिन ने ठोका था पहला शतक

साल 1990 में, आज ही के दिन यानी 14 अगस्त को इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक 17 साल का लड़का अपने बल्ले से दुनिया को चौंका दिया था और ये लड़का कोई और नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर थे. उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और 119 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को ना सिर्फ हार से बचाया बल्कि यह ऐलान कर दिया कि अब गेंदबाजों के होश उड़ाने वाला आ गया है. इसके बाद सचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में कई ऐसे कारनामे किए, जिसे छू पाना भी किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग नामुमकिन है. सचिन ने अपने करियर के अंत तक 200 टेस्ट, 51 शतक और 15,921 रन ठोक दिए और फैंस ने उन्हें ‘क्रिकेट का भगवान’ कहकर अमर कर दिया.

---Advertisement---

डॉन ब्रैडमैन ने खेला था आखिरी मैच

वहीं, साल 1948 में, 14 अगस्त को ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. लेकिन किस्मत देखिए, आखिरी मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए और 0 पर आउट हो गए. दूसरी पारी में तो उन्हें बैटिंग का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मैच पारी के अंतर से जीत गया. इसके बावजूद ब्रैडमैन ने सिर्फ 52 टेस्ट में 99.94 का औसत, 29 शतक और 6996 रन बनाकर क्रिकेट इतिहास में अमर हो गए.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- क्यों सभी देशों को टेस्ट नहीं खेलना चाहिए? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO ने दिया ये जवाब

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.