सिर्फ सचिन ही नहीं, डॉन ब्रैडमैन के लिए भी बेहद खास है 14 अगस्त का दिन, जानें क्या है कनेक्शन?
Sachin Tendulkar-Don Bradman: क्रिकेट जगत में 14 अगस्त की तारीख सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन के लिए मशहूर है. आज ही के दिन एक दिग्गज के करियर का अंत हुआ था, तो वहीं दूसरे के करियर ने उड़ान भरना शुरू किया था.

Sachin Tendulkar-Don Bradman: 14 अगस्त… यह तारीख वैसे तो पाकिस्तान की आजादी के लिए जानी जाती है, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में ये तारीख दो लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैडमैन के लिए मशहूर है. सचिन और ब्रैडमैन दोनों के लिए 14 अगस्त की तारीख बेहद खास है. आज ही के दिन एक दिग्गज के करियर का अंत हुआ था, तो वहीं दूसरे के करियर ने उड़ान भरना शुरू किया था. क्रिकेट के इतिहास में आज यानी 14 अगस्त का दिन सुनहरों अक्षरों में दर्ज है. तो चलिए जानते हैं 14 अगस्त को ऐसा क्या हुआ था?
सचिन ने ठोका था पहला शतक
साल 1990 में, आज ही के दिन यानी 14 अगस्त को इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक 17 साल का लड़का अपने बल्ले से दुनिया को चौंका दिया था और ये लड़का कोई और नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर थे. उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और 119 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को ना सिर्फ हार से बचाया बल्कि यह ऐलान कर दिया कि अब गेंदबाजों के होश उड़ाने वाला आ गया है. इसके बाद सचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में कई ऐसे कारनामे किए, जिसे छू पाना भी किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग नामुमकिन है. सचिन ने अपने करियर के अंत तक 200 टेस्ट, 51 शतक और 15,921 रन ठोक दिए और फैंस ने उन्हें ‘क्रिकेट का भगवान’ कहकर अमर कर दिया.
🗓️ On This Day in 1990
— BCCI (@BCCI) August 14, 2025
The legendary Sachin Tendulkar scored his 1⃣st hundred 💯 in international cricket versus England at the age of 17! 🙌 🙌
The rest, as they say, is history! 👏 👏#TeamIndia | @sachin_rt pic.twitter.com/F4ycBXdFOE
डॉन ब्रैडमैन ने खेला था आखिरी मैच
वहीं, साल 1948 में, 14 अगस्त को ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. लेकिन किस्मत देखिए, आखिरी मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए और 0 पर आउट हो गए. दूसरी पारी में तो उन्हें बैटिंग का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मैच पारी के अंतर से जीत गया. इसके बावजूद ब्रैडमैन ने सिर्फ 52 टेस्ट में 99.94 का औसत, 29 शतक और 6996 रन बनाकर क्रिकेट इतिहास में अमर हो गए.
Two iconic 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐜𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬, exactly 42 years apart:
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 14, 2025
⚡️Aug 14, 1948: Don Bradman's last innings – out for a duck; ends with a career average just under 100! (𝟗𝟗.𝟗𝟒)
⚡️Aug 14, 1990: 17yo Sachin Tendulkar scores maiden 💯 in Manchester, becomes India's… pic.twitter.com/USMS4wFTXo