---Advertisement---

 
क्रिकेट

Sachin Tendulkar first Test century: सचिन तेंदुलकर ने किस टीम के खिलाफ लगाया था पहला शतक? 14 अगस्त से है खास कनेक्शन

Sachin Tendulkar first Test century: 14 अगस्त 1990 का दिन सचिन तेंदुलकर के लिए बेहद खास है. ये वही तारीख है जब इस दिग्गज के बल्ले से पहला इंटरनेशनल शतक निकला था. सामने एक ऐसी टीम थी, जिसके पास स्टार बॉलर्स की भरमार थी, लेकिन सचिन ने सिर्फ 17 साल में ये साबित कर दिया था कि वो भविष्य के सुपरस्टार हैं.

Sachin Tendulkar first Test century
Sachin Tendulkar first Test century

Sachin Tendulkar first Test century: क्रिकेट में पहला शतक किसी भी बल्लेबाज के लिए खास होता है. चाहे वो किसी भी फॉर्मेट में आए. ये वही पल होता है जब दुनिया उस खिलाड़ी की मेहनत देखती है. जब मेहनत का फल मिलता है तो खिलाड़ी को ना सिर्फ खुशी मिलती है बल्कि वो कॉन्फिडेंस भी मिलता है, जो उसे सफर से मंजिल तक पहुंचा सकता है. क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर ने आज से ठीक 35 साल पहले यह अहसास फील किया था. साल था 1990 और तारीख थी 14 अगस्त. ये वही दिन था जब सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक ठोका था. उस वक्त सचिन तेंदुलकर की उम्र महज 17 साल थी.

महज 17 साल में जब उन्होंने शतक जमाया तो दुनिया दंग रह गई थी. उस पारी से सचिन ने बता दिया था कि वो कुछ बड़ा करेंगे और किया भी. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक यानी 100 सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. आइए जानते हैं आखिर किस टीम के खिलाफ सचिन के बल्ले से पहली सेंचुरी निकली थी.

---Advertisement---

किस टीम के खिलाफ लगाया था पहला इंटरनेशनल शतक?

सचिन तेंदुलकर ने पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर लगाया था. ये शतक इसलिए खास था, क्योंकि टीम इंडिया मुश्किल में थी. वो मैच हारने की कगार पर खड़ी थी, लेकिन 17 साल के नन्हे सचिन क्रीज पर आए और उन्होंने 119 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को ना सिर्फ हार से बचाया बल्कि बल्ले से यह ऐलान कर दिया कि अब गेंदबाजों के होश उड़ाने वाला आ गया है. अब बात करते हैं मैच की.

मुश्किल वक्त में आई थी ऐतिहासिक पारी

दरअसल, साल 1990 में भारतीय टीम इंग्लैंड टूर पर थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम दूसरा टेस्ट टेस्ट खेल रही थी. उसके सामने 408 रनों का टारगेट था. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 127 पर 5 विकेट खो दिए थे. यहां से हार सामने दिख रही थी, तभी क्रीज पर सचिन तेंदुलकर उतरे. सभी को लगा कि ये नया लड़का क्या करेगा, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि आज कुछ बड़ा होने वाला है. सचिन ने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज एंगस फ्रेजर और डेवॉन मेल्कम का डटकर मुकाबला किया. कठिन हालात में उन्होंने गजब का धैर्य और क्लास दिखाई. एक जिम्मेदार बैटर की तरह उन्होंने टीम को मुश्किल से निकाला और मैच ड्रॉ करा दिया.

सचिन ने की थी चौकों की बारिश

सचिन तेंदुलकर ने क्रीज पर उतरकर धीरे-धीरे उन्होंने रन जोड़े. फिर खूबसूरत कवर ड्राइव के साथ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. उस मैच में सचिन नाबाद 119 रन बनाकर लौटे थे. उस पारी में सचिन ने 17 चौके मारे थे. उन्होंने कुल 189 बॉल का सामना किया और करीब 4 घंटे क्रीज पर बैटिंग की थी. उसी मैच की पहली पारी में सचिन के बल्ले से 136 बॉल पर 68 रन निकले थे. जिनमें 8 चौके शामिल थे. कुल मिलाकर ये मैच सचिन के लिए यादगार बन गया था.

कैसा रहा सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियर?

सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. जब उन्होंने संन्यास लिया तो उनके खाते में 100 इंटरनेशनल शतक रहे. 200 टेस्ट में 51, जबकि वनडे में 49 सेंचुरी जमाई हैं. सचिन ने आज से करीब 14 साल पहले संन्यास ले लिया था, इसके बाद भी कोई भी बैटर टेस्ट में 50 शतक के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है. 200 टेस्ट में उनके नाम 15921 रन हैं, जबकि वनडे में 18426 रन बनाए हैं. एकमात्र टी20 में इस दिग्गज ने 10 रन किए थे.

ये भी पढ़ें: कौन हैं तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू सानिया चंडोक? अरबपति शाही परिवार से है ताल्लुक

AUS vs SA: बीच सीरीज मुश्किलों में फंसी ऑस्ट्रेलिया, एक साथ 3 खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.