---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: जादुई गेंद, हवा में उड़ा स्टंप, Out होने वाला बल्लेबाज रह गया चकित

One Day Cup 2025: इंग्लैंड की सरजमीं इन दिनों डोमेस्टिक वनडे कप की धूम है. 14 अगस्त को खेले जा रहे एक मुकाबले में एक जादुई बॉल देखने मिली, जिसने स्टंप में उखाड़ दिया. आउट होने के बाद बल्लेबाज ने जो रिएक्शन दिया, वो देखने लायक था. आइए जानते हैं डिटेल में.

Adam Lyth Clean Bowled by Jake Ball
Adam Lyth Clean Bowled by Jake Ball

One Day Cup 2025: क्रिकेट मैच में कुछ मोमेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें बार-बार देखने को मन करता है. कोई शॉट बेहतरीन होता है तो कोई बॉल ऐसी होती है जिससे नजर हटाना मुश्किल होता है. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बैटर एक गुड लेंथ बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गया. आउट होने क बाद वो हैरान था कि गेंद कैसे स्टंप में घुस गई. उसका रिएक्शन काफी हद तक ये बता गया कि गेंद वाकई जादुई थी, जिसने पलक झपकते ही स्टंप को हवा में उड़ा दिया. यह सब हुआ इंग्लैंड की सरजमीं पर, जहां इन दिनों डोमेस्टिक वनडे कप 2025 चल रहा है. 14 अगस्त को ग्रुप बी के तहत समरसेट और यॉर्कशायर की टीमें आमने-सामने हैं. इसी मुकाबले में यह जादुई गेंद आई, जिसने बल्लेबाज एडम लेथ को हैरत में डाल दिया.

जादुई गेंद ने किया बल्लेबाज को हैरान

दरअसल, समरसेट की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. पारी के सातवें ओवर की पहली बॉल जेक वॉल ने गुड लेंथ पर डाली, जो पड़कर थोड़ा अंदर आई और स्टंप उखाड़ दिया. जब तक बल्लेबाज का बल्ला, गेंद के नीचे आता वो अपना काम कर चुकी थी. पलक झपकते ही स्टंप हवा में नजर आया. बैटर आउट होने के बाद हैरान-परेशान था. उसे समझ ही नहीं आया कि यह सब कैसे हो गया. वो पहले तो बॉल का टप्पा देखता रहा और फिर निराश होकर मैदान से धीरे-धीरे बाहर गया.

---Advertisement---

क्लीन बोल्ड होने वाले एडम लेथ कौन हैं?

इस क्लीन बोल्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समरसेट क्रिकेट ने खुद इसे शेयर किया है. क्लीन बोल्ड होने वाले 37 साल के एडम लेथ इंग्लैंड के लिए सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेल पाए हैं. उन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में 20.38 की औसत से सिर्फ 265 रन बनाए. इसमें एक शतक शामिल है. वनडे और टी20 में उन्हें कभी मौका नहीं मिला. अब वो सिर्फ घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग्स में नजर आते हैं. आखिरी बार वो 2015 में इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट खेले थे, तभी से बाहर चल रहे हैं.

---Advertisement---

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक यॉर्कशायर ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. ओपनर एडम लेथ ने 13 और उनके साथी फिनले बीन ने 28 रन किए. तीसरे नंबर पर आए विलियम लक्सटन 7 गेंदों पर 3 रन ही बना सके. फिलहाल मैथ्य रीव 37 जबकि जोर्ज हिल 7 रनों पर नाबाद हैं. वहीं समरसेट के लिए जैक वॉल, बीन ग्रीन और जेम्स थीडम को 1-1 विकेट मिला है.

ये भी पढ़ें: 6 मैच 364 रन, 157.58 का स्ट्राइक रेट, DPL 2025 में ‘रन मशीन’ बना ये अनजान बैटर

‘मुझे उस पर गर्व है’, शुभमन गिल के इस कमाल से गदगद हैं युवराज सिंह, तारीफ में पढ़े कसीदे

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.