एक ने टीम के लिए दिया बलिदान, दूसरे को किस्मत का नहीं मिला साथ, 97 रन पर रहा नाबाद
क्रिकेट जगत में 24 घंटे के भीतर दो खिलाड़ी 79 रन पर नाबाद रह गये और शतक बनाने से चूक गए. एक को किस्मत का साथ नहीं मिला तो दूसरे ने टीम के लिए बलिदान दिया.

क्रिकेट की दुनिया में कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जो अपनी घातक गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. बीते 24 घंटों के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब दो खिलाड़ी शतक बनाने से चूक गए. एक खिलाड़ी आईपीएल में शतक बनाने से चूक गया, जबकि दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने से रह गया.
आइए जानते हैं, कौन हैं ये दोनों स्टार खिलाड़ी. जो शतक बनाने से चूक गए. ये दोनों खिलाड़ियों ने मैच में उतरने के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु की और गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई की. ये दोनों प्लेयर कोई और नहीं बल्कि भारतीय स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड के टिम सेफ़र्ट हैं.
97* is trending 😉 pic.twitter.com/zs4xxxhWqV
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 26, 2025
1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर दी. उन्होंने 18वें सीजन के 5वें मुकाबले में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब टीम के कप्तान अय्यर ने मैदान पर उतरने के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी और देखते ही देखते 97 रन के पास पहुंच गए, लेकिन इसके बाद उन्हें स्ट्राइक नहीं मिला और वो शतक पूरा करने से चूक गए.
42 गेंदों पर ठोके 97 रन
अय्यर ने 42 गेंदों में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 5 चौके लगाए. मैच के बाद उनके टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह ने कहा कि जब अय्यर 97 रन पर थे और नॉन स्ट्राइक एंड पर थे तो उन्होंने स्ट्राई नहीं देने के लिए कहा और बाउंड्री लगाेन के लिए कहा था. अय्यर ने शशांक सिंह से टीम के लिए खेलने के लिए कहा था. अय्यर ने ये भी कहा था कि उनके लिए शतक बनाना जरूरी नहीं है. अय्यर ने नाबाद रहते हुए टीम के लिए बलिदान दिया, जिसके चलते वो शतक से चूक गए.
2. टिम सेफ़र्ट (Tim Seifert)
श्रेयस अय्यर को तूफानी पारी खेले हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और खिलाड़ी उनके जितना ही रन बनाए और वो भी शतक पूरा करने से रह गए. ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड टीम के टिम सेफर्ट हैं. जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 38 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. सेफर्ट को किस्मत का साथ नहीं मिला, क्योंकि उनके पास टारगेट को चेज करने के लिए रन ही नहीं बचे थे.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘मैं 200 मारूंगा…’ काव्या मारन के इस धुरंधर ने आईपीएल में किया बड़ा ऐलान