---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: एक साथ ‘हजारों’ Virat Kohli; चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद जादू’, यादगार बनेगी रात

IPL 2025 में आरसीबी बनाम केकेआर मैच के दौरान फैंस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी पहनने का खास प्लान बनाया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली को सम्मान देने की यह पहल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

Virat Kohli Test

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. आज (17 मई) बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मैच से पहले विराट कोहली के फैंस ने एक खास योजना बनाई है, जो सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल, हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया था. कोहली के इस फैसले के बाद उनके प्रशंसकों को इस बात का गहरा अफसोस है कि उन्हें उनके टेस्ट करियर के लिए कोई आधिकारिक विदाई या सम्मान नहीं मिला. इसी कमी को पूरा करने के लिए फैंस ने उन्हें एक भावनात्मक ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है.

मैच के दिन फैंस ने अपील की है कि सभी दर्शक आरसीबी की पारंपरिक लाल और काली जर्सी की जगह सफेद रंग की जर्सी पहनकर स्टेडियम आएं. यह सफेद रंग विराट कोहली के टेस्ट करियर को समर्पित होगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फेरीवालों ने भी इस मौके का लाभ उठाते हुए सफेद जर्सियों की बिक्री शुरू कर दी है, जिससे माहौल और भी खास बन गया है.

सोशल मीडिया पर यह मुहिम तेजी से वायरल हो रही है. फैंस कोहली को ‘किंग’ बताते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं और सभी से इस अभियान में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘जर्सी चाहे 1000 की हो या 200, आज एकता दिखानी है.’

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने फिर बदला केएल राहुल का रोल? अब इस भूमिका में आएंगे नजर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.