DREAM 11 पर ‘बैन’ से इन क्रिकेटर्स को झटका, करीब 200 करोड़ का नुकसान, नए प्लेयर्स की हालत सबसे ज्यादा खराब
Online gaming bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के जरिए भारत सरकार ने रियल मनी गेमिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है. इस कानून के आने से ना सिर्फ बीसीसीआई बल्कि खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं किन क्रिकेटर्स को कितना नुकसान होने की आशंका है.

Online gaming bill 2025: इन दिनों ‘ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025’ चर्चा में हैं, जिसे हाल में राज्यसभा में पारित किया गया और राष्ट्रपति की मुहर के बाद वो कानून में तब्दील हो गया. इस कानून के आने के बाद रियल मनी गेमिंग (RMG) पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है, इनमें फैंटेसी क्रिकेट एप्स भी शामिल हैं. इस कानून के आने से ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नुकसान हुआ है बल्कि खिलाड़ियों के लिए भी यह एक बड़ा झटका है.
भारत सरकार के ‘ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025’ का असर ये हुआ कि ड्रीम 11 ने बीसीसीआई के साथ अपना 358 करोड़ का अपना करार तोड़ दिया है. वो साल 2023 से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का स्पॉन्सर था. इससे दर्जनों खिलाड़ियों को करोड़ों का नुकसान होने की की बात कही जा रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि गेमिंग कंपनियां पहले क्रिकेट खिलाड़ियों और टूर्नामेंट्स को बहुत पैसा देती थीं.
विज्ञापन और प्रचार में बहुत पैसा लगाया था
दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने भारत में तेजी से पैर पसारे थे. वो क्रिकेट जगत का एक अहम हिस्सा बन गई थीं. टीम और खिलाड़ियों को खूब पैसा मिल रहा था. इन कंपनियों ने विज्ञापन और प्रचार में बहुत पैसा लगाया, लेकिन यह बैन क्रिकेट से जुड़े कई क्षेत्रों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आया है. लगभग हर बड़ा भारतीय खिलाड़ी इन कंपनियों से जुड़ा था. विराट कोहली से लेकर राहुल चाहर तक, सभी के पास गेमिंग कंपनियों के साथ ब्रांड डील थीं. कुल मिलाकर भारतीय खिलाड़ियों को सालाना 150-200 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
The Govt’s Online Gaming Bill 2025 ensures gaming strengthens youth, not harms them.
• Boosts eSports and social games
• Creates new job opportunities
• Stops illegal money gaming and harmful practices
• Protects users from addiction and risks
India is shaping a safe and… pic.twitter.com/a36VNuDVcU---Advertisement---— MyGovIndia (@mygovindia) August 20, 2025
बड़े खिलाड़ियों में ये नाम शामिल
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पऔर क्रुणाल पांड्या का ड्रीम11 के साथ करार था. माय11 सर्कल के साथ शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, सौरव गांगुली जुड़े हुए थे.विराट कोहली (एमपीएल) जबकि एमएस धोनी (विन्जो) के साथ जुड़े थे, लेकिन अब इन सभी कंपनियों के गेमिंग विज्ञापन बंद हो जाएंगे. इससे खिलाड़ियों को कमाई में बड़ा झटका लगना तय है.
सालाना कितना पैसा कमाते थे रोहित-विराट, धोनी जैसे स्टार
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विराट कोहली को एमपीएल से हर साल लगभग INR 10-12 करोड़ मिलते थे. जो उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा था. वहीं रोहित शर्मा के पास Dream11 से लगभग 6-7 करोड़ रुपये सालाना आते थे, वहीं एमएस धोनी को Winzo से लगभग 6-7 करोड़ हर साल आते थे.
बुमराह और हार्दिक की कितनी कमाई होती थी
टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बैटर केएल राहुल और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के अलावा हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को Dream11 से 3 से 6 करोड़ तक मिलते थे.
गिल, सिराज और रिंकू सिंह भी करोड़ों में कमाते थे
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज और ओपनर यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और सौरव गांगुली My11 Circle से जुड़े थे, इन खिलाड़ियों की कमाई भी करोड़ों में थी.
छोटे खिलाड़ियों को बड़ा झटका
बड़े खिलाड़ियों के लिए यह उनकी कुल ब्रांड कमाई का सिर्फ 5-10% हो सकता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह नुकसान 50% से लेकर 100% तक है. उदाहरण के लिए, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की कुल ब्रांड कमाई में से एक-तिहाई हिस्सा गेमिंग कंपनियों से आता था अब ये पूरी कमाई लगभग खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lasith Malinga 42nd Birthday: यॉर्कर किंग के 5 रिकॉर्ड, जिन्हें दुनिया करती है सलाम