Online Gaming Bill 2025: टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम-11 समेत रमी, पोकर जैसे सभी फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्स आने वाले दिनों में बंद हो सकते हैं. बुधवार (20 अगस्त) को लोकसभा में प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास हो गया है. यह बिल ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने और रियल-मनी गेम्स पर रोक लगाने के लिए है. अगर राज्यसभा में भी ये बिल पास हो गया, तो सभी मनी बेस्ड ऑनलाइन गेम्स पर रोक लग जाएगी. चाहे ये गेम्स स्किल बेस्ड हों या चांस बेस्ड दोनों पर रोक लगेगी.
सरकार का कहना है कि इस बिल का मकसद असली पैसे वाले गेम्स पर ब्रेक लगाना है, ताकि लोगों का नुकसान रोका जा सके. ई-स्पोर्ट्स और स्किल-बेस्ड सोशल गेम्स को तो बढ़ावा मिलेगा, लेकिन रियल-मनी गेमिंग अब खतरे में है. सरकार का मानना है कि ऐसे गेम्स की वजह से लोग ना सिर्फ मानसिक तनाव झेल रहे हैं, बल्कि अपनी जमापूंजी तक गंवा बैठे हैं. कई तो लत के शिकार होकर कर्ज में डूब गए और कुछ मामलों में तो आत्महत्या जैसी दर्दनाक खबरें भी सामने आईं हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.