Online Gaming Bill 2025: अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाते हैं या Dream 11 और My11 सर्कल जैसे ऐप्स पर वेटिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पास हो चुका है. अब इसे कानून में लाने के लिए बस राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी है. ये कानून बनते ही ड्रीम 11 हो या माई11 सर्कल जैसे ऑनलाइन वेटिंग ऐप्स में दिक्कत आ सकती हैं. सरकार का कहना है कि, कुछ लोग गेमिंग की लत में अपनी सारी सेविंग्स गंवा चुके हैं. कई मामलों में मानसिक तनाव और सुसाइड जैसी खबरें भी सामने आई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग और नेशनल सिक्योरिटी के मामले भी चिंता का विषय हैं। इसलिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.
ये कानून सभी ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स में जमा आपके पैसे का भविष्य बदलते नियमों और संभावित नीतिगत बदलावों से जुड़ा है. इन प्लेटफार्म पर आरबीआई भी सीधे तौर पर एक्शन नहीं लेता. अगर आपके पैसे अभी भी इन ऐप्स में पड़े हैं तो फटाफट निकाल लीजिए. बिल पास होने के बाद हो सकता है कि ये ऐप्स बंद ही हो जाएं और आपके पैसे फंस जाएं. अभी मौका है, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.