Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 19 फरवरी से पाकिस्तान में इसकी शुरुआत होगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी खिताब जीतने के लिए मजबूत दावेदार बनकर सामने आ रही है. टूर्नामेंट में शामिल 8 टीमों में से रोहित को केवल एक टीम के कप्तान से ही चुनौती मिलती हुई दिखाई दे रही है. आइए आपको भी इस टीम और कप्तान के बारे में बताते हैं.
स्मिथ से मिलेगी रोहित को टक्कर
पैट कमिंस के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है. स्मिथ 9 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज भी जीती है. स्मिथ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं और रोहित शर्मा को हर बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी तक, हर मामले में पूरी टक्कर देते हुए नजर आएंगे.
रोहित शर्मा का कप्तानी अनुभव
रोहित शर्मा ने पहली बार साल 2017 में पहली बार टीम इंडिया की वनडे टीम की कमान संभाली थी. अब तक वो 51 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से 37 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 12 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही रोहित का बल्ला आईसीसी टूर्नामेंट में जमकर गरजता हुआ दिखाई देता है. साल 2019 और 2023 के विश्व कप में हम ये देख चुके हैं.
पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को माना मजबूत
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया मजबूत माना है. एक पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने कहा “भारतीय टीम बहुत मजबूत है. उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज और बेहतरीन स्पिनर हैं. दुबई की पिच अलग होगी. रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में आ गए हैं. हार्दिक पंड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. भारतीय टीम वनडे में बहुत अच्छी टीम है. क्लार्क ने कहा, यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें अन्य टीमों के लिए भारतीय टीम को हराना मुश्किल है.”
चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के कप्तान
टीम का नाम | खिलाड़ी का नाम |
---|---|
पाकिस्तान | मोहम्मद रिज़वान |
भारत | रोहित शर्मा |
ऑस्ट्रेलिया | स्टीव स्मिथ |
इंग्लैंड | जोस बटलर |
दक्षिण अफ्रीका | टेम्बा बावुमा |
न्यूज़ीलैंड | मिचेल सैंटनर |
अफगानिस्तान | हश्मतुल्लाह शाहिदी |
बांगलादेश | नजमुल हुसैन शांतो |
ये भी पढ़िए- ट्राई सीरीज से बाहर हुए Rachin Ravindra, टीम के हेड कोच ने दिया उनकी चोट पर बड़ा अपडेट