---Advertisement---

 
क्रिकेट

सलामी बल्लेबाज ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से किया था मना, अब कोच ने दिखाया बाहर का रास्ता!

Devon Conway: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की नेशनल टीम से छुट्टी कर दी है. अगले महीने जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. कॉन्वे ने बोर्ड की ओर से मिलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया था. पढ़ें पूरी खबर...

Devon Conway

Devon Conway: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जून में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था. इसमें स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का नाम नहीं था, क्योंकि उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया था. अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट आने के कुछ ही दिन बाद क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए उस खिलाड़ी को आगामी सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेंट्रल कॉन्टैक्ट ठूकराने के कारण ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. कॉन्वे इस समय अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. आइए अब जानते हैं कि उन्हें टीम में क्यों नहीं जगह मिली.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे में जुलाई में खेली जाने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया लेकिन उसमें कॉन्वे का नाम नहीं शामिल था. उनका टीम से बाहर होने का कारण उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना बताया जा रहा है. अब देखना ये होगा कि उनकी टीम में कब तक वापसी संभव हो पाती है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल जून में

---Advertisement---

कॉन्वे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से क्यों किया था मना

साउथ अफ्रीका में जन्में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिकेट बोर्ड के नियमों में बंधना नहीं चाहते थे, यही वजह है, जिसके चलते वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था. कॉन्वें अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होते तो उन्होंने दुनियाभर में लीग खेलने के लिए बोर्ड से परमिशन की आवश्यकता होती. इस समय वो कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है, इस कारण उन्हें कहीं भी खेलने के लिए बोर्ड की परमिशन की जरुरत नहीं है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- VIDEO: 1 रन का रोमांच, MLC 2025 में दिखा गजब ड्रामा, क्यों अटक गई थीं दोनों टीमों की सांसें?

डेवोन कॉन्वे का इंटरनेशनल करियर

डेवोन कॉन्वे के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स में टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं आखिरी बार 2024 में टेस्ट क्रिकेट खेला था. कॉन्वे ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 27 टेस्ट, 36 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 1836, 1431 और 1408 रन बनाए हैं.

टी20 फॉर्मेट की ओर खिलाड़ियों का बढ़ता रुझान

क्रिकेट की दुनिया में समय के साथ खेल का फॉर्मेट बदलता गया. समय-समय पर इन फॉर्मेट में भी नियमों में बदलाव होते रहे. इन सबके साथ खिलाड़ी भी छोटे फॉर्मेट में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे. इसी का नतीजा है कि दुनियाभर के कई देशों में टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. आईपीएल, बीग बैश लीग पीएसएल, मेजर लीग क्रिकेट ये सभी टूर्नामेंट इसी का उदाहरण है.

कौन हैं डेवोन कॉन्वे?

डेवोन कॉन्वे का जन्म 8 जुलाई 1991 को साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग में हुआ था. उन्होंने साल 2009 में गौतेंग के लिए लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2017 में वे न्यजीलैंड चले गए थे. जहां उन्होंने साल 2020 में टी20 क्रिकेट में कदम रखा. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. साल 2022 में कॉन्वे ने आईपीएल में कदम रखा था. हालांकि, इस सीजन वह कुछ खास कमान नहीं दिखा पाए थे.

ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, जैक फॉल्क्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्न, डैरिल मिचेल, विल ओ रॉर्क, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रचिन रविंद्र.

ये भी पढ़ें:- Who is Sonal Dinusha: डेब्यू में पहला विकेट लेते ही लगाई अनोखी सेंचुरी, कौन है श्रीलंका का नया ‘जादूगर’?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.